Advertisement

टैटू बनवाने पर 1 KG टमाटर मुफ्त, महिलाओं की लगी भीड़

देश में टमाटर की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी को परेशान कर रखा है. पिछले तीन हफ्तों में देश के अलग-अलग शहरों में टमाटर की कीमतों में कई गुना बढ़ोतरी हुई है. इसकी वजह से आम आदमी के किचन का बजट बिगड़ गया. इसी बीच वाराणसी में एक टैटू शॉप पर टैटू बनवाने वाले को टमाटर मुफ्त में बांट जा रहा है.

 टमाटर मुफ्त देते टैटू शॉप के संचालक टमाटर मुफ्त देते टैटू शॉप के संचालक
रोशन जायसवाल
  • वाराणसी,
  • 17 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक टैटू शॉप में टैटू बनवाने वालों को मुफ्त में दुकानदार टमाटर बांट रहा है. इस ऑफर का लाभ लेने के लिए महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. कहा जाता है कि सावन महीने में ज्यादा लोग टैटू बनवाने जाते हैं. इस वजह से दुकानदार ने भी विशेष ऑफर रख दिया है. इसके मुताबिक टैटू बनवाने पर एक किलो टमाटर मिल रहा है.

Advertisement

दरअसल, वाराणसी के सिगरा इलाके में एक टैटू शॉप में दुकानदार टैटू बनवाने वाले हर ग्राहक को टमाटर बांट रह रहा है. महंगे टमाटर की वजह से इस ऑफर का फायदा उठाने में महिलाएं भी पीछे नहीं हैं. टैटू बनवाने आई एक महिला ओजस्वी ने बताया कि वे इस मौके का फायदा उठाने टैटू शॉप पर आई हैं.

मुफ्त में मिले टमाटर से घर वाले भी होंगे खुश

ओजस्वी ने इसका कारण बताते हुए कहा कि टैटू तो उनको बनवाना ही था, इसके बदले उन्हें टमाटर भी मिल रहा है. इसलिए दोनों लाभ वो ले रही हैं. मुफ्त में मिले टमाटर को ले जाकर वे घर पर सब्जी बनाएंगी. इससे घर वाले भी खुश होंगे. वहीं, दूसरी टैटू शौकीन खुशबू वर्मा ने बताया कि सावन के महीने में वे अपने हाथ पर टैटू से कृष्ण भगवान की मोरपंख बनवाने आई हैं. अब ऑफर में मिलने वाले टमाटर को लेकर जब घर जाएंगी, तो मम्मी-पापा काफी खुश होंगे.

Advertisement

टैटू बनवाने वालों को एक किलो टमाटर

वहीं, टैटू शॉप के संचालक अशोक गोगिया ने बताया कि सावन के महीने में वैसे ही टैटू बनवाने वालों का उत्साह बढ़ जाता है. दूसरी तरफ टमाटर के दाम काफी बढ़े हुए हैं. इसलिए उन्होंने ऑफर निकाल दिया है. ताकि टैटू बनवाने वालों को वे एक किलो टमाटर देंगे.

जब तक टमाटर महंगा, तब तक रहेगा ऑफर

अशोक ने ये भी कहा कि इससे उनके दुकान पर ग्राहकों की संख्या बढ़ी है. इनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा है. टैटू का रेट पहले जितना ही रखा गया है. कीमत में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि जब तक टमाटर के दाम ज्यादा रहेंगे, तब तक उनका ऑफर जारी रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement