Advertisement

मथुरा: सिगरेट से टूरिस्ट बस में लगी आग, एक श्रद्धालु की दर्दनाक मौत, यात्रियों का सामान जलकर खाक

मथुरा के वृंदावन में तेलंगाना से आई टूरिस्ट बस में सिगरेट से आग लग गई, जिससे बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई. हादसे में एक वृद्ध यात्री की दर्दनाक मौत हो गई और यात्रियों का सामान नष्ट हो गया. दमकल टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 तेलंगाना से श्रद्धालुओं को लेकर वृंदावन पहुंची थी बस. तेलंगाना से श्रद्धालुओं को लेकर वृंदावन पहुंची थी बस.
मदन गोपाल शर्मा
  • मथुरा,
  • 14 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:19 PM IST

मथुरा के वृंदावन स्थित टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर में मंगलवार को एक भयानक हादसा हुआ, जहां तेलंगाना से आई एक टूरिस्ट बस में आग लगने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई और यात्रियों का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया. यह हादसा तब हुआ जब बस पार्किंग में खड़ी थी और अधिकांश यात्री दर्शन के लिए मंदिर गए हुए थे.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, तेलंगाना से बस (बस नंबर- TS 12 AU 6216) करीब 50 श्रद्धालुओं को लेकर वृंदावन पहुंची थी. बस के पहुंचने के बाद यात्री दर्शन के लिए मंदिर गए, जबकि बस में केवल स्टाफ और एक वृद्ध यात्री मौजूद थे. बताया जा रहा है कि वृद्ध यात्री बस में सिगरेट पीते हुए फोन पर बात कर रहे थे. इसी दौरान सिगरेट से आग लग गई.

ये भी पढ़ें- मथुरा: महिला के ऊपर से निकल गई मालगाड़ी, लोगों ने लगाए माता के जयकारे, वीडियो वायरल

आग लगते ही बस स्टाफ और आसपास के लोग बचाव कार्य में जुट गए. दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, इस बीच बस में फंसे वृद्ध यात्री की जलकर मौत हो गई. मृतक की पहचान ध्रुवती पुत्र भोजना निवासी कुबेर, तेलंगाना के रूप में हुई है. इस हादसे में यात्रियों का सारा सामान जलकर खाक हो गया.

Advertisement

यात्रियों को के लिए की गई वैकल्पिक व्यवस्था

जिला प्रशासन ने यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की है. साथ ही उन्हें आवश्यक कपड़े और भोजन भी उपलब्ध कराया गया है. मथुरा के एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि बस में आग लगने का प्राथमिक कारण धूम्रपान हो सकता है. पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि आग लगने के दौरान बस में कोई अन्य यात्री नहीं था, जिससे अधिक जनहानि नहीं हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement