Advertisement

गाजियाबाद: पुलिस लाइन में ट्रैफिक कांस्टेबल ने की आत्महत्या, पुलिस ने बताई ये वजह

कविनगर सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि कांस्टेबल पंकज कुमार ने पुलिस लाइन में पुल-अप बार से फांसी लगा ली. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पुलिस मामले की जांच में जुटी है (प्रतीकात्मक तस्वीर) पुलिस मामले की जांच में जुटी है (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • गाजियाबाद,
  • 26 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक ट्रैफिक कांस्टेबल ने पुलिस लाइन में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को हुई.

पीटीआई के मुताबिक कविनगर सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक त्रिपाठी ने बताया, "कांस्टेबल पंकज कुमार ने पुलिस लाइन में पुल-अप बार से फांसी लगा ली. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया."

Advertisement

अधिकारी ने बताया, "पंकज कुमार 2016 में पुलिस बल में शामिल हुए थे और अविवाहित थे. प्रथम दृष्टया, उन्होंने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि वह कुछ व्यक्तिगत मुद्दों से परेशान थे."

मंगलवार को प्रॉपर्टी डीलर ने किया था सुसाइड

बता दें कि कविनगर के आरकेपुरम में मंगलवार देर रात एक प्रॉपर्टी डीलर प्रमोद कुमार (54) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला था. इसमें आर्थिक तंगी के कारण जान देने की बात लिखी गई है. एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि प्रमोद के बेटे सिद्धार्थ ने पुलिस को पिता के आत्महत्या करने की जानकारी दी थी. प्रारंभिक जांच में आर्थिक तंगी की बात सामने आई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement