Advertisement

UP: कार पर लगी थी लालनीली बत्ती और लिखा था मजिस्ट्रेट, पुलिस ने काटा चालान

उन्नाव में देर रात पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी एक फोर्ड इकोस्पोर्ट कार लालनीली बत्ती लगी आती दिखाई दी. पुलिसकर्मियों ने गाड़ी को रोक बत्ती और मजिस्ट्रेट लिखे जाने पर चालक से सवाल किया. इस पर वह ठीक तरीके से जवाब नहीं दे पाया. पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए गाड़ी का चालान कर उसमें लगी लालनीली बत्ती को भी उतरवा दिया.

लालनीली बत्ती को उतरवाकर पुलिस ने चालान किया लालनीली बत्ती को उतरवाकर पुलिस ने चालान किया
सूरज सिंह
  • उन्नाव ,
  • 20 जून 2024,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पुलिस गाड़ियों की चेकिंग कर चालान काट रही है. यह अभियान नेताओं और अधिकारियों में वीआईपी कल्चर खत्म करने के लिए चलाया जा रहा है. जो भी अपनी प्राइवेट गाड़ियों में नीली या लाल बत्ती लगाकर घूम रहा है उन गाड़ियों का बी चालान काटा जा रहा है. उन्नाव पुलिस ने भी शासन के निर्देश पर लखनऊ नंबर की मजिस्ट्रेट लिखी गाड़ी का चालान काटा और उसमें लगी लाल नीली बत्ती को भी हटवा दी.  

Advertisement

बांगरमऊ थाना क्षेत्र में पुलिस देर रात चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी एक फोर्ड इकोस्पोर्ट कार लालनीली बत्ती लगी आती दिखाई दी. पुलिसकर्मियों ने उस गाड़ी को रोक तो चालक हसनगंज जानें का रास्ता पूछने लगा. पुलिस ने गाड़ी पर लगी बत्ती और मजिस्ट्रेट लिखे जाने पर सवाल पूछा तो चालक टालमटोल करने लगा. इस पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए गाड़ी का चालान किया और उसमें लगी लालनीली बत्ती को भी उतरवा दिया साथ ही चालक को हिदायत देकर छोड़ दिया. 

गाड़ी लालनीली बत्ती लगाकर घूम रहा था शख्स

कोतवाल राजकुमार ने बताया की मंगलवार देर रात पुलिस टीम के साथ रात करीब साढ़े दस बजे एसपी के निर्देश पर लखनऊ मार्ग पर चेकिंग अभियान चला रहा था. तभी एक सफेद रंग की इकोस्पोर्ट गाड़ी लखनऊ नंबर UP32 KE 3536 मजिस्ट्रेट लिखी हुई आई. साथ ही कार पर लालनीली बत्ती भी लगी हुई थी.

Advertisement

पुलिस ने चालान काटकर लालनीली बत्ती को उतरवाया

गाड़ी को रोककर जब चालक से पूछताछ की तो वह टालमोटल करने लगा. पुलिस सिपाहियों ने कड़ाई से पूछताछ की तो कुछ भी सही जवाब नहीं दे पाया. गाड़ी का चालान कर लालनीली बत्ती को उतरवा दिया गया. शासन के निर्देश पर यह अभियान लगातार चलता रहेगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement