Advertisement

यूपी के मुरादाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, खंभे से टकराई स्कॉर्पियो, 4 लोगों की मौत

यूपी के मुरादाबाद में एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. ड्राइवर को झपकी आने की वजह से स्कॉर्पियो गाड़ी खंभे से टकरा गई. गाड़ी में कुल 6 लोग सवार थे जिसमें दो की हालत गंभीर है. ये सभी लोग देहरादून से बरेली की तरफ जा रहे थे जिस दौरान यह घटना हुई. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है

 Moradabad Moradabad
जगत गौतम
  • मुरादाबाद,
  • 31 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा मुरादाबाद-हरिद्वार स्टेट हाइवे पर हुआ.

जानकारी के मुताबिक सुबह 6 बजे के करीब तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई जिससे चार लोगों की जान चली गई. बताया जा रहा है कि गाड़ी चलाते वक्त ड्राइवर की आंख लगने के कारण ये हादसा हुआ है. 

Advertisement

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक परिवार गाड़ी से देहरादून से बरेली की तरफ जा रहा था. उस  गाड़ी में कुल 6 लोग सवार थे जिसमें तीन महिला एक पुरुष सहित चार की मौत हो गई है. वहीं अन्य दो लोगों की हालत गंभीर है.

सभी मृतक देहरादून के निवासी हैं. इस हादसे में ड्राइवर सहित दो लोग घायल हैं जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. यह हादसा कांठ थाना इलाके के रसूलपुर रेल फाटक के पास हुआ है.

अभी तीन दिनों पहले यूपी के बांदा में भीषण सड़क हादसे में ससुर और दामाद की मौत हो गई थी. हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया था. दरअसल एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने बाइक सवार ससुर, दामाद को पीछे से टक्कर मार दी थी जिसके बाद दोनों की हादसे में मौत हो गई थी.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement