Advertisement

UP: रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेकर बच्चे के साथ Reel बना रहे थे पति-पत्नी, ट्रेन से कटकर तीनों की मौत

सेल्फी और रील बनाने की दीवानगी नई बात नहीं है. इसके लिए लोग अजीबोगरीब तरीका तक अपनाते हैं. लखीमपुर खीरी जिले में ऐसी ही घटना देखने को मिली. रेलवे ट्रैक पर दो साल के मासूम बच्चे के साथ सेल्फी और रील बना रहे पति-पत्नी को तेज रफ्तार ट्रेन ने टक्कर मार दी और मौके पर ही तीनों की मौत हो गई.

ट्रेन से कटकर पति-पत्नी और मासूम बच्चे की मौत ट्रेन से कटकर पति-पत्नी और मासूम बच्चे की मौत
अभिषेक वर्मा
  • लखीमपुर खीरी,
  • 11 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में रेलवे ट्रैक पर दो साल के मासूम बच्चे के साथ सेल्फी और रील बना रहे पति-पत्नी को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी. पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रेन ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी और मौके पर ही तीनों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तीनों के शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

मृतकों की पहचान 30 वर्षीय मोहम्मद अहमद की 24 वर्षीय पत्नी नजमीन और 2 साल के मासूम बच्चे अकरम के तौर पर हुई है. यह परिवार मेला देखकर वापस ट्रेन पकड़ने के लिए ओयल रेलवे स्टेशन की आया. उसी दौरान रेलवे ट्रैक पर बने ब्रिज के पास वह अपनी पत्नी और 2 साल के मासूम बच्चे के साथ सेल्फी के साथ रील बनाने लगा. उसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रेन ने तीनों को जबरदस्त टक्कर मार दी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. 

सेल्फी लेने के चक्कर में गई पति-पत्नी और मासूम की जान

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मृतकों के परिजनों की इसकी सूचना दी. इस मामले पर एडिशनल एसपी ईस्ट पवन गौतम ने बताया कि पति-पत्नी और उनका 2 साल का बच्चा था. इनकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई. इस दर्दनाक घटना के बाद मृतकों के परिजनों में मातम पसर गया. 

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

मृतक सीतापुर के थाना लहरपुर के निवासी हैं यहां हर गांव में मेला देखने आए थे. रेलवे ट्रैक पर पुलिया पर ये लोग सेल्फी ले रहे थे. तभी अचानक ट्रेन आई हादसा हो गया. स्थानीय लोगों से पूछताछ में ऐसा पता चला. मामले की गहराई से जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement