Advertisement

यूपी में ADG रैंक के 7 अधिकारियों का तबादला, नोएडा के पहले कमिश्नर रहे आलोक सिंह को मिली पोस्टिंग

उत्तर प्रदेश में एडीजी रैंक के सात अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया है. यूपी सरकार की ओर से सात अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी कर दिया गया है. इसमें नोएडा के पहले पुलिस कमिश्नर रहे आलोक सिंह और वाराणसी के पूर्व पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश का नाम भी शामिल है. दोनों अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है.

आलोक सिंह (फाइल फोटो) आलोक सिंह (फाइल फोटो)
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 28 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के सात अधिकारियों का तबादला कर दिया है. यूपी सरकार ने इस बार अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) रैंक के सात अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है. यूपी सरकार ने एडीजी रैंक के सात अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी कर दिया है. इस लिस्ट में नोएडा के पहले पुलिस कमिश्नर रहे आलोक सिंह का नाम भी शामिल है.

Advertisement

नोएडा के पहले पुलिस कमिश्नर रहे आलोक सिंह को पोस्टिंग दी गई है. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कार्यालय में एडीजी के पद पर तैनात आलोक सिंह को एडीजी जोन कानपुर बनाए गए हैं. इसी तरह वाराणसी के पुलिस कमिश्नर पद से हटाए गए ए सतीश गणेश को भी नई तैनाती दी गई है. वाराणसी पुलिस कमिश्नर पद से हटाए गए ए सतीश गणेश को भी डीजीपी कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया था.

ए सतीश गणेश को अब एडीजी जीआरपी के पद पर तैनाती दी गई है. इसी तरह कानपुर के एडीजी जोन भानु भास्कर को अब प्रयागराज का नया एडीजी जोन बनाया गया है. बरेली जोन के एडीजी राजकुमार को एडीजी लॉजिस्टिक्स बनाया गया है. विजय कुमार मौर्या से लॉजिस्टिक्स का चार्ज ले लिया गया है. अब विजय कुमार मौर्या एडीजी होमगार्ड बने रहेंगे.

Advertisement

एडीजी जीआरपी पीयूष आनंद का भी तबादला हो गया है. एडीजी जीआरपी पीयूष आनंद का तबादला डीजीपी कार्यालय में एडीजी प्रशासन के पद पर किया गया है. लंबे समय से एडीजी प्रशासन के पद पर जमे पीसी मीणा को नई तैनाती दी गई है. पीसी मीणा अब एडीजी बरेली जोन बनाए गए हैं. इसी तरह प्रयागराज के एडीजी जोन प्रेम प्रकाश को प्रयागराज से हटाकर डीजीपी मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है.

गौरतलब है कि नोएडा को जब कमिश्नरेट का दर्जा दिया गया था, तब आलोक सिंह को पहला कमिश्नर बनाया गया था. आलोक सिंह को बाद में नोएडा कमिश्नर के पद से हटाकर डीजीपी कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया था. वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश को भी पद से हटाकर डीजीपी कार्यालय से अटैच कर दिया गया था. अब दोनों ही वरिष्ठ अधिकारियों को नई तैनाती मिल गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement