Advertisement

खजाने की तलाश, तांत्रिक और अविवाहित लड़की... लखनऊ के इंस्पेक्टर मर्डर केस में चौंकाने वाले खुलासे

Lucknow Inspector Murder: पूछताछ में पता चला है कि इंस्पेक्टर के ना सिर्फ दूसरी महिलाओं से अवैध संबंध थे बल्कि वो तांत्रिक ढंग से खजाना पाने की भी कोशिश कर रहा था. एक तांत्रिक के कहने पर इंस्पेक्टर एक ऐसी अविवाहित लड़की की तलाश में था, जिसके पूरे शरीर पर कोई दाग ना हो, निशान ना हो. 

लखनऊ: मृतक इंस्पेक्टर और उसकी पत्नी लखनऊ: मृतक इंस्पेक्टर और उसकी पत्नी
संतोष शर्मा
  • लखनऊ ,
  • 20 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

लखनऊ पुलिस ने पीएसी इंस्पेक्टर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. मृतक इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की पत्नी भावना और साले देवेंद्र को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस के मुताबिक, भावना ने हत्या की साजिश रची थी और इस साजिश को अंजाम दिया था देवेंद्र ने. हत्याकांड के पीछे की वजह अवैध संबंध और पारिवारिक कलह बताई जा रही है. हालांकि, इसके अलावा भी कई ऐसे खुलासे हुए हैं, जिसने पुलिस अधिकारियों को हैरान कर दिया.     

Advertisement

घर पर लाते थे दूसरी महिलाएं 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सतीश सिंह की करीबी महिला और उसके दलाल से पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. उन्होंने बताया कि सतीश के कई महिलाओं से अवैध संबंध थे. वे अक्सर घर पर महिलाएं लाते थे जिसको लेकर पत्नी भावना से झगड़ा भी होता था. एक बार तो सतीश घर पर एक महिला के साथ उसके दलाल को भी ले आए थे. इतना ही नहीं उस दलाल को अपनी पत्नी के कमरे में भी भेजना चाहते थे. 

तांत्रिक का चक्कर, खजाने की तलाश 

दावा किया जा रहा है कि सतीश सिंह के ना सिर्फ दूसरी महिलाओं से अवैध संबंध थे बल्कि वो तांत्रिक ढंग से खजाना पाने की भी कोशिश कर रहे थे. पूछताछ के दौरान पता चला कि फतेहपुर के तांत्रिक के कहने पर सतीश एक ऐसी अविवाहित लड़की की तलाश में था, जिसके पूरे शरीर पर कोई दाग ना हो, निशान ना हो. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- GPS से ट्रैकिंग, साइकिल से पीछा, बहन की मुखबिरी... UPSC की तैयारी करने वाला साला कैसे बना इंस्पेक्टर बहनोई का हत्यारा?

सतीश ने अपनी इस तलाश का जिक्र अपनी बेटी के सामने पत्नी से भी किया था. सतीश की तलाश भी पूरी हो गई थी. ऐसी ही एक लड़की को लेकर वह एक रात के लिए अपने घर पर भी आए थे. तांत्रिक ने उन्हें बताया था कि ऐसी लड़की की मदद से गड़ा  खजाना मिलेगा. 

पत्नी और साला गिरफ्तार

इंस्पेक्टर सतीश की इन्हीं सब कथित हरकतों की वजह से भावना तंग आ चुकी थी. उसने भाई देवेंद्र के साथ मिलकर खौफनाक साजिश रच डाली. दिवाली वाली रात तय प्लान के तहत वो पति और बेटी के साथ घर लौटी. जहां घर के बाहर पहले से मौजूद देवेंद्र ने ताबड़तोड़ गोली मारकर सतीश की हत्या कर दी. 

वारदात को अंजाम देने के बाद देवेंद्र बड़े आराम से वहां से निकल गया. फिर इसके बाद भावना ने रोना-धोना शुरू किया. पुलिस जब आई तो भावना ने कहानी बनानी शुरू की. लेकिन 6 दिन उसका झूठ पकड़ा गया. फिलहाल, पुलिस ने उसे और उसके भाई देवेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement