Advertisement

UP: छेड़खानी से परेशान महिला ने फांसी लगाकर दी जान, दरोगा पर लापरवाही करने का आरोप

आगरा से सनसनीखेज मामला सामने आया है. छेड़छाड़ से परेशान महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी. आरोप है कि महिला ने छेड़छाड़ की शिकायत थाने में की थी. मगर, पुलिस ने मामले पर एक्शन नहीं लिया. वहीं, आक्रोशित ग्रामीणों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. फिलहाल, आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

मृतक के ससुर और बेटा मृतक के ससुर और बेटा
अरविंद शर्मा
  • आगरा,
  • 23 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:08 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में छेड़खानी से परेशान महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला की मौत की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. ग्रामीणों ने दारोगा अर्जुन सिंह पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

अधिकारियों ने दारोगा के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया. मामला खंदौली थाना क्षेत्र के गांव का है. जानकारी के मुताबिक, यहां की रहने वाली 22 साल की महिला का पति गुजरात में काम करता है.

Advertisement

महिला अपने बच्चों और बुजुर्ग ससुर के साथ गांव में रह रही थी. पिछले हफ्ते बुधवार की शाम को महिला घर का सामान लेने बाजार जा रही थी. उस दौरान गांव के संदीप जाटव ने रास्ते में उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें की.  

दरोगा पर लापरवाही का आरोप

शोर मचाने पर आरोपी भाग गया. घर लौट कर महिला ने ससुर को आपबीती सुनाई. इसके बाद वह ससुर के साथ थाने में पहुंची. वहां दरोगा अर्जुन सिंह से संदीप की शिकायत की. आरोप है कि शिकायत सुनने के बाद भी दरोगा ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. इधर, आरोपी पीड़ित पर लगातार समझौता करने का दबाव बना रहा था. 

कार्रवाई न होने पर महिला ने फांसी लगाकर दी जान

बीते गुरुवार को भी महिला शिकायत लेकर फिर थाने पहुंची. मगर, दरोगा ने उसे वापस भेज दिया. इसके बाद महिला को जब कोई रास्ता नहीं सूझा, तो उसने शुक्रवार को फांसी लगाकर जान दे दी. अब पुलिस अधिकारी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.

Advertisement

मामले में आगरा पश्चिमी के पुलिस उपायुक्त सत्यजीत गुप्ता ने बताया, "खंदौली थाना क्षेत्र की महिला ने आत्महत्या की है. महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना होने की बात सामने आ रही है. परिजनों के तहरिर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. दरोगा अर्जुन सिंह की संदिग्ध भूमिका मानते हुए उसे लाइन हाजिर कर दिया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement