Advertisement

UP: घने कोहरे के बीच हापुड़ में स्कूल बस और ट्रक की टक्कर, 6 बच्चे घायल

हापुड़ में घने कोहरे के चलते एक स्कूल बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में 6 बच्चे घायल हो गए. घटना के बाद ही मौके पर चीख-पुकार जैसे हालात बन गए. वहीं, दुर्घटना के बाद स्कूल संचालकों पर देरी से स्कूल लगाने का आदेश न मानने के आरोप भी लगे हैं.

हापुड़ में ट्रक से टकराने के बाद बस की हालत खस्ता हो गई. हापुड़ में ट्रक से टकराने के बाद बस की हालत खस्ता हो गई.
देवेंद्र मिश्रा
  • हापुड़,
  • 09 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में सोमवार को कोहरे का कहर देखने को मिला. यहां एक स्कूल बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच  गई. दुर्घटना में करीब 6 बच्चे घायल हुए हैं. घटना हापुड़ जनपद के सिंभावली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.

हादसे के बाद स्कूल संचालकों पर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि स्कूल का समय 10 बजे से कर दिया गया है. इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं, लेकिन स्कूल संचालक मनमानी करते हुए आदेश को नजरअंदाज कर बच्चों को जल्दी बुला रहे हैं.

Advertisement

इससे पहले सोमवार को ही UP के महोबा जिले में घने कोहरे के कारण एक हादसा सामने आया. ठंड के चलते भैसों से लदा एक कंटेनर अनियंत्रित हो कर मस्जिद से टकरा कर पलट गया था. दुर्घटना में ड्राइवर की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए थे. घायलो को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया.

जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 4 बजे के झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाइवे पर भैस लादकर जा रहा कंटेनर कुलपहाड़ थाना कोतवाली के सुगिरा गांव में सड़क किनारे बनी मस्जिद से टकरा कर पलट गया था.

ट्रक के मस्जिद से टकरा कर पलटने की जोरदार आवाज सुन कर ग्रामीण मौके पर पहुंचे थे और पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने ट्रक के केबिन में फंसे 3 लोगों को बाहर निकाला था, जिसमें ट्रक ड्राइवर की मौत हो चुकी थी. बाकी दो लोग गंभीर रूप से घायल थे, जिन्ंहे एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.

Advertisement

बता दें कि पूरा उत्तर भारत ठंड और घने कोहरे की चपेट में है. दिल्ली-एनसीआर में भी सोमवार को विजिबिलिटी बेहद कम है. राष्ट्रीय राजधानी घने कोहरे की आगोश में है. कोहरे से यातायात प्रभावित हुआ है. एक तरफ सड़कों पर जहां गाड़ियां रेंगती रहीं तो वहीं ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई. कई शहरों में तो विजिबिलिटी शून्य हो गई.

दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में आसमान से जमीन तक कोहरे का असर दिखाई दिया. कोहरे की चादर की वजह से सड़कों पर गाड़ी चलाना भी मुश्किल हो गया. दिन चढ़ने के साथ भी उत्तर भारत के राज्यों में कोहरे (Fog) का सितम कम होता नजर नहीं आया. जिसकी वजह से कई रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय से कई घंटे देर से चलीं. दिल्ली और पंजाब से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार तक में घने से बहुत घना कोहरा देखने को मिला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement