Advertisement

थाने में खड़े ट्रेलर के 8 टायर हो गए चोरी, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

कानपुर से चोरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां सजेती थाने में खड़े एक ट्रेलर 8 टायरों को चोरों ने चुरा लिया और किसी भी पुलिसकर्मी को इसकी भनक तक नहीं लगी. बताया जा रहा है कि ट्रेलर में 16 टायर लगे थे. पुलिस ने बकायदा लिखा पढ़ी कर इसकी सुपुर्दगी दर्ज की थी.

थाने में खड़े टेलर के 8 टायर चोरी थाने में खड़े टेलर के 8 टायर चोरी
रंजय सिंह
  • कानपुर ,
  • 27 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

कानपुर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने थाने में ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया. थाने में खड़े एक ट्रक ट्रेलर के 8 टायरों को चोरों बड़े आराम से चोरी किया और फरार हो गए. थाने में पुलिसकर्मी की मौजूदी में चोरों ने चोरी की. इस घटना के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है. सजेती थाने में 13 अप्रैल को पुलिस एक मुकदमे के सिलसिले में ट्रेलर को पकड़ कर लाई थी. 

Advertisement

चोरों ने थाने में ही कर डाली चोरी

बताया जा रहा है कि ट्रेलर में 16 टायर लगे थे, अब सिर्फ 8 बचे हैं. पुलिस ने बकायदा लिखा पढ़ी कर इसकी सुपुर्दगी दर्ज की थी. हैरान कर देने वाली यह है कि 8 टायर खोलने में चोरों को काफी समय लगा होगा. बावजूद इसके किसी भी पुलिसकर्मी की नजर इन नहीं पड़ी. चोरी के बाद ट्रक का बैलेंस बनाने के लिए टायरों की जगह थाने के गेट पर रखें ईटों का ढेर लगा दिया फिर भी किसी को कुछ पता तक नहीं चल सका.  

ट्रक-ट्रेलर के 8 टायर हुए चोरी

गुरुवार सुबह जब पुलिसकर्मियों की निगाह ट्रक पर गई, तो थाने में हड़कंप मच गया. पहले तो पुलिस ने इस मामले को दबा कर रखा. चुपचाप आस-पास के इलाके में दर्जनों चोरों को उठाकर पूछताछ की. मगर, कहीं कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद चोरी की एफआईआर दर्ज की गई. ऐसा माना जा रहा है टायरों को चुराने के बाद चोर किसी बड़े वाहन में लादकर इन्हें अपने साथ ले गए होंगे. 

Advertisement

पुलिस चोरों की तलाश में जुटी

ऐसा माना जा रहा है कि आधा दर्जन से ज्यादा चोरों का गैंग इसमें शामिल रहा होगा. इस मामले पर बैरल एडीसीपी अशोक कुमार सिंह का कहना है कि थाने में खड़े ट्रक के टायर चोरी हो गए हैं. इनके एफआईआर लिखी गई है और जल्द ही चोरों का पता लगाकर टायरों को बरामद किया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement