Advertisement

गैंगस्टर भाई की वजह से एयरलाइंस के क्रू मेंबर ने गंवाई जान! Noida में दिनदहाड़े हुए मर्डर में 2 गिरफ्तार

नोएडा में शुक्रवार को दिन दहाड़े एयर इंडिया के क्रू मेंबर की कार में गोली मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान शूटर धीरज मान और मन्नू के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि कपिल कल्लू ने अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए परवेश मान के सगे भाई की हत्या कराई है.

हत्या की वारदात के बाद मौके पर जांच करने पहुंची पुलिस. हत्या की वारदात के बाद मौके पर जांच करने पहुंची पुलिस.
अरविंद ओझा
  • नोएडा ,
  • 20 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

नोएडा में शुक्रवार को दिन दहाड़े एयर इंडिया के क्रू मेंबर की कार में गोली मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि मृतक सूरजमान दिल्ली के गैंगस्टर परवेश मान का भाई था. वह शुक्रवार को जिम से लौट रहा था. उसी दौरान उस पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी थी. इस मामले में नोएडा पुलिस ने शूटर धीरज मान और मन्नू को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि परवेश मान दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है और नीरज बवाना गैंग से जुड़ा है. परवेश मान और कपिल कल्लू में लंबे समय से गैंगवार चल रहा है. कपिल कल्लू गोगी गैंग से जुड़ा है. परवेश मान पर आरोप है कि उसने कपिल कल्लू के पिता को मारा था.

कपिल कल्लू ने अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए इससे पहले परवेश मान के चचेरे भाई को मारा था. अब परवेश मान के सगे भाई सूरजमान की हत्या की वारदात को उसी के शूटरों ने अंजाम दिया है. 

फिलहाल जेल में बंद है कपिल कल्लू 

सूरजमान गैंगवार के डर से दिल्ली से नोएडा शिफ्ट हो गया था. उसे लग रहा था नोएडा ज्यादा सेफ है. मगर, सालों से चले आ रहे गैंगवार ने सूरजमान को भी अपनी चपेट में ले लिया. नोएडा के पॉश इलाके में सूरजमान पर पांच राउंड गोली चलाने के बाद बदमाश फरार हो गए थे.

Advertisement

इस वारदात में सूरजमान की मौके पर ही मौत हो गई थी. आस-पास मौजूद लोगों ने वारदात की सूचना थाना सेक्टर 39 पुलिस को दी. सूचना मिलने पर नोएडा पुलिस मौके पर पहुंची. वारदात थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-104 मार्केट में अंजाम दी गई थी. 

'आरोपियों को पकड़ने के लिए बनाई गई 4 टीमें

डीसीपी नोएडा हरीश चंद्र ने बताया कि वारदात के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए 4 टीमें बनाई गई थीं. फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची थी. डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. साथ ही हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement