Advertisement

एक टॉयलेट रूम में 2 सीट: नप गए पंचायत सचिव, प्रधान को भी नोटिस; योगी सरकार का ताबड़तोड़ एक्शन

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी बस्ती जिले में बने इस शौचालय की तस्वीर ट्विटर पर शेयर कर बीजेपी सरकार के 'डबल इंजन' वाले नारे का मजाक उड़ाया है. अब इस मामले में तत्कालीन ग्राम सचिव नीरज और वर्तमान सचिव पूनम श्रीवास्तव को सस्पेंड कर दिया गया है.

एक ही शौचालय में लगा दी 2 टॉयलेट सीट. (फोटो:Aajtak)- एक ही शौचालय में लगा दी 2 टॉयलेट सीट. (फोटो:Aajtak)-
aajtak.in
  • बस्ती,
  • 24 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST

UP News: सामुदायिक शौचालय के भीतर अलग-बगल ही 2 टॉयलेट सीट लगाने के मामले में योगी सरकार का बड़ा एक्शन देखने को मिला है. इस मामले में गौराधुंधा गांव (बस्ती जिला) के तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव नीरज और वर्तमान सचिव पूनम श्रीवास्तव को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही जिलाधिकारी (डीएम) के निर्देश पर पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है. इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी (CDO) ने जेई लघु सिंचाई के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश भी की है. 

Advertisement

जिला पंचायती राज अधिकारी (DPRO) नमिता शरण की सिफारिश पर जिला विकास अधिकारी (DDO) ने लापरवाहों के खिलाफ यह एक्शन लिया है. तत्कालीन सचिव नीरज और प्रधान ने मिलकर शौचालय निर्माण में यह कारनामा किया था. सीटों के बीच न ही कोई ओट लगाई गई और न ही शौचालय में गेट लगाया गया था. वहीं, अब अफसरों के निर्देश के बाद टॉयलेट में मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है. 

10 लाख की लागत से बना शौचालय

बस्ती जिले के कूदरहा ब्लॉक स्थित गौराधुंधा गांव का यह पूरा मामला है. गांव में सचिव और प्रधान ने 10 लाख रुपए की लागत से एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया था, लेकिन आज तक इस सामुदायिक शौचालय का कोई इस्तेमाल नहीं कर पाया. इसकी वजह रही कि शौचालय बनाए तो गए, लेकिन उसमें दरवाजे नहीं लगाए गए. इसके अलावा एक ही शौचालय में दो टॉयलेट सीट लगा दी गईं.  

Advertisement

अचरज में पड़ गई थीं DPRO

इस पूरे मामले के सामने आने पर जिला पंचायती राज अधिकारी नम्रता शरण ने तत्कालीन और मौजूदा सचिव को नोटिस जारी कर दिया था. अब दोनों ही सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन ले लिया गया है. साथ ही मामले की जांच जारी है. बता दें कि जिला पंचायती राज अधिकारी ने कहा कि वे खुद मौके पर जांच करने गई थीं और सामुदायिक शौचालय की हालत देखकर अचरज में पड़ गई थीं. 

अखिलेश यादव ने भी उड़ाया मजाक

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी बस्ती जिले में बने इस शौचालय की तस्वीर ट्विटर पर शेयर कर बीजेपी सरकार के 'डबल इंजन' वाले नारे का मजाक उड़ाया है. 

(रिपोर्ट: मिस्बा उस्मानी)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement