Advertisement

आगरा: दावत में शामिल होने से पहले नदी में नहाने गए दो भाई, यमुना में डूबने से हुई मौत

यूपी के आगरा में यमुना नदी में नहाने गए दो भाइयों की डूबने से मौत हो गई. दोनों अपने चाचा के साथ मंदिर में दर्शन करने गए थे और उसके बाद उन्हें एक दावत में शामिल होना था. पार्टी से पहले दोनों नहाने नदी में चले गए जहां गहरे पानी में चले जाने की वजह से वो डूब गए.

यह Meta AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है. यह Meta AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है.
aajtak.in
  • आगरा,
  • 17 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:46 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार को नदी में नहाने गए दो युवक यमुना में डूब गए जिससे उनकी मौत हो गई.  पुलिस ने बताया कि 17 साल का युवक अपने भाई के साथ यमुना नदी में नहाने गया था और इसी दौरान डूब गया.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक पुलिस ने कहा कि पीड़ितों की पहचान फिरोजाबाद जिले के नौशेरा गांव के निवासी आर्यन (17) और बंशी (18) के रूप में की गई है. आर्यन और बंशी अपने चाचा राजेश (40) के साथ बटेश्वर मंदिर के दर्शन करने और एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा आयोजित दावत में शामिल होने आए थे.

Advertisement

उन्होंने बताया कि इसके बाद वे पंचमुखी घाट पर यमुना नदी में स्नान करने गए, तभी गहरे पानी में फिसल गए. गोताखोरों ने राजेश को तो सुरक्षित बचा लिया, लेकिन दोनों भाई नदी में डूब गए. उन्होंने बताया कि उनके शव बरामद कर लिए गए हैं और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

बता दें कि अभी एक महीने पहले ही कन्नौज में भी ऐसे ही एक हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई थी. तालाब में नहाने गए चार बच्चे गहरे पानी में जाने से डूब गए थे जिससे उनकी मौत हो गई थी. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया था. 

इस घटना में समधन क्षेत्र के गर्दाबाद मोहल्ले में रहने वाले 12 साल के सुहैल, 11 साल के तनवीर, 10 साल के जुनैद और 12 साल के अब्दुल्ला तालाब के पास खेलने गए थे. खेलते- खेलते अचानक चारों बच्चे तालाब में कब डूब गए किसी को पता नहीं चला.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement