Advertisement

झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे पर लगे जाम में फंसी एंबुलेंस, दो दिन के नवजात की मौत

उत्तर प्रदेश के झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे में रविवार शाम लंबा जाम लग गया. इस कारण कई एंबुलेंस बीच रास्ते में ही फंस गई. एक एंबुलेंस से झांसी जा रहे नवजात को समय से इलाज नहीं मिल सका और उसकी मौत हो गई. देर रात को पुलिस के जाम खुलने से पहले ही बच्चे ने दम तोड़ दिया. 

झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे
अमित श्रीवास्तव
  • झांसी,
  • 26 जून 2023,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे में रविवार शाम एक टैंकर पलटने से लंबा जाम लग गया. इस कारण कई एंबुलेंस जाम में फंस गई. वहीं, एक एंबुलेंस में दो दिन पहले पैदा हुए नवजात शिशु को समय में इलाज नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद देर रात हाईवे को खुलवाया.

दरअसल, मामला झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे के बड़ागांव का है. शाम को हाईवे में अचानक पेट्रोल-डीजल से भरा एक ट्रैंकर पलट गया. इस कारण टैंकर से पूरे रास्ते में डीजल का रिसाव हो गया. वहीं, सड़क के दोनों किनारे लंबा जाम लग गया. इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. 

Advertisement

डाक्टर ने बच्चे को रांची रेफर किया

हाईवे में लगे जाम की वजह से करीब आठ एंबुलेंस भी बीच रास्ते में फंस गई. वहीं, एक एंबुलेंस में दो दिन के नवजात शिशु की मौत हो गई. मासूम बच्चे के पिता सोनू कुशवाह ने बताया कि बच्चे को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. इस कारण डाक्टर ने उसे झांसी के मेडिकल अस्पताल ले जाने को कहा था. पुलिस ने देर रात जाम को खुलवाया. लेकिन, उससे पहले ही बच्चे की मौत हो चुकी थी.

परिजन ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप 

सोनू कुशवाह उरई के रहने वाले है. वह अपने परिजन के साथ बच्चे को जालौन से झांसी के मेडिकल अस्पताल में ले जा रहे थे. वहीं, सोनू के परिजन उमेश कुमार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि करीब एक घंटे से वह जाम में फंसे थे. पुलिसवालों ने समय पर रास्ते से जाम नहीं हटवाया और कहने लगे की यहीं खड़े रहो. इस कारण बच्चे की मौत हो गई.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement