Advertisement

रायबरेली: स्कूली बस और ट्रक में हुई आमने-सामने की टक्कर, ड्राइवर समेत दो की मौत, कई टीचर घायल

रायबरेली में एक प्राइवेट स्कूल बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस घटना में बस ड्राइवर और क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, कई महिला टीचर घायल हो गईं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि इस हादसे की जांच रही है.

सड़क हादसे में बस ड्राइवर और क्लीनर की मौत सड़क हादसे में बस ड्राइवर और क्लीनर की मौत
शैलेन्द्र प्रताप सिंह
  • रायबरेली ,
  • 22 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:05 PM IST

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जहां एक प्राइवेट स्कूल बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस घटना में बस ड्राइवर और क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, कई महिला टीचर घायल हो गईं और उन्हें इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. 

Advertisement

यह घटना जगतपुर थाना क्षेत्र के जोगंदीपुर चौराहे पर हुई. यहां निजी स्कूल एसजेएस ऊंचाहार की बस महिला टीचरों को लेकर रायबरेली आ रही थी. बस जैसे ही जोगंदीपुर चौराहे के पास पहुंचीं सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने टक्‍कर मार दी. हादसे के बाद बस में सवार महिला शिक्षकों में चीख-पुकार मच गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

स्कूल बस और ट्रक की हुई आमने-सामने की टक्कर

एक स्कूल के शिक्षक ने बताया कि सभी स्टाफ के लोग छुट्टी के बाद घर जा रहे थे. तभी जगतपुर के पास ट्रक ने टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी भीषण कि  बस और ट्रक का आगे का हिस्सा बुरी तरह से शतिग्रत हो गया. तुरंत ही आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. 

Advertisement

हादसे में बस ड्राइवर और क्लीनर की हुई मौत

इस मामले पर सीओ अरुण नौवहार ने बताया कि हादसे में नौ लोग घायल हुए हैं. जिसमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. स्कूल बस के चालक कृपाशंकर शर्मा पुत्र सदाशिव शर्मा (50 वर्ष) निवासी भटपुरवा राही मिल एरिया और ट्रक के क्लीनर कप्तान सिंह (26 वर्ष) पुत्र भरत लाल निवास पूरे वैसन मजरे जिगना,थाना जगतपुर की मौके पर मौत हुई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement