Advertisement

Uttarakhand: दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार, 31 लाख का नशीला पदार्थ पुलिस ने किया बरामद 

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लालच में नशा तस्करी करने उत्तराखंड के सेलाकुई पहुंचे थे. औद्योगिक क्षेत्र समेत आस-पास के स्कूल-कॉलेजों में छात्रों को मोटे दाम पर स्मैक बेचकर मोटा मुनाफा कमाना चाहते थे. यहां से उन्हें मुंह मांगे दाम मिल जाते थे. 

उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले हैं दोनों तस्कर. उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले हैं दोनों तस्कर.
aajtak.in
  • देहरादून ,
  • 20 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:36 PM IST

लोकसभा चुनाव को लेकर मुस्तैदी बरत रही उत्तराखंड की सेलाकुई पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे बरेली के दो नशा तस्कर चढ़ गए. उनके कब्जे से पुलिस ने अवैध स्मैक की खेप बरामद की है, जिसकी बाजार में कीमत 31 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. 

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लालच में नशा तस्करी करने सेलाकुई पहुंचे थे. औद्योगिक क्षेत्र समेत आस-पास के स्कूल-कॉलेजों में छात्रों को मोटे दाम पर स्मैक बेचकर मोटा मुनाफा कमाना चाहते थे. यहां से उन्हें मुंह मांगे दाम मिल जाते थे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- बदायूं डबल मर्डर केस: साजिद की बीवी के बारे में बड़ा खुलासा, दूसरे आरोपी जावेद पर इनाम का ऐलान

मगर, इससे पहले ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को मय अवैध मादक पदार्थ गिरफ्तार कर लिया. वहीं, आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्होंने सलाखों के पीछे भेज दिया है. पुलिस दोनों तस्करों की आपराधिक कुंडली खंगालने में जुट गई है.

104 ग्राम स्मैक हुई बरामद- एसपी ग्रामीण 

एसपी देहात लोकजीत सिंह ने बताया कि दोनों के पास से 104 ग्राम स्मैक बरामद की है. स्मैक तस्करी में पकड़े गए फरमान और फुरकान दोनों तस्कर उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले हैं. उनके कब्जे से बरामद स्मैक की बाजार में कीमत 31 लाख 40 हजार रुपये आंकी जा रही है. 

एसपी देहात ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में कहा कि वे लोग बरेली से सस्ते दामों पर स्मैक खरीदते हैं. इसके बाद उन्हें ऐसे स्थान पर बेचते हैं, जहां से उन्हें काफी मुनाफा हो. इसके लिए वे इंडस्ट्रियल एरिया और स्कूल-कॉलेज के टारगेट करते थे. 

Advertisement

इनपुट- टीना साहू 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement