Advertisement

मुरादाबाद की दो छात्राएं 12वीं में संयुक्त रूप से बनी पांचवीं टॉपर, दोनों को बनना है डॉक्टर

यूपी के मुरादाबाद में गनिया और आफिया नाम की 2 छात्राएं समान अंक लाकर संयुक्त रूप से 5वीं टॉपर बनी हैं. छात्राओं ने रिजल्ट आने के बाद कहा कि अब उनका सपना नीट पास कर एमबीबीएस डॉक्टर बनना है. दोनों ही छात्राओं ने स्कूल पहुंचकर शिक्षकों को मिठाई खिलाई.

दोनों छात्राएं बनी संयुक्त रूप से 5वीं टॉपर दोनों छात्राएं बनी संयुक्त रूप से 5वीं टॉपर
जगत गौतम
  • मुरादाबाद,
  • 25 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST

उत्तर प्रदेश में हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा के परिणाम घोषित हो चुके हैं. यूपी बोर्ड की तरफ से जो टॉपरों की सूची जारी हुई है उसमें मुरादाबाद की 2 छात्राओं ने समान अंक लाकर संयुक्त रूप से 5वां स्थान हासिल किया है. 

12वीं की परीक्षा में गनिया और आफिया नाम की 2 छात्राओं ने 500 में से 483 अंक लाकर संयुक्त रूप से 5वां स्थान हासिल किया है. दोनों छात्राएं मुरादाबाद के महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज की छात्राएं हैं. दोनों ने 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं.

Advertisement

दोनों ही छात्राओं का सपना आगे चलकर डॉक्टर बनना है जिसके लिए नीट परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी है. गनिया और आफिया अपने पिता के साथ स्कूल पहुंची जहां सभी टीचरों और बच्चों को मिठाई खिलाई. शिक्षकों ने उन्हें इस रिजल्ट के लिए बधाई दी.

गनिया अख्तर ने बताया कि वो एक सब्जेक्ट को 3 घंटे देती थी और एक दिन में 15 घंटे पढ़ती थी. उसने कहा एक सब्जेक्ट में अच्छा होने से कुछ नहीं होता, सभी विषय में अच्छा होना होता है. उसने कहा, मेरे पिता डॉक्टर हैं, मुझे भी एमबीबीएस डॉक्टर बनना है जिसके लिए नीट क्लियर करना है.

वहीं आफिया परवीन ने बताया कि मैं 10 घंटे पढ़ती थी, मुझे आगे चलकर डॉक्टर बनना है. उसने अपनी कामयाबी का श्रेय टीचर्स को दिया. वहीं झांसी के सागर गेट के बाहर कुलदीप इंटर कॉलेज के छात्र ने रिजल्ट आते ही फेल होने पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. छात्र का नाम समीर गौतम था. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement