Advertisement

एक महिला, दो पति... यूपी के महराजगंज में थाने पहुंचा अजीबोगरीब मामला, निकला ये हल

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला के दो पतियों का विवाद थाने पहुंचा तो पुलिस भी हैरान रह गई. इस पेंचीदा केस को सुलझाने में पुलिस के भी पसीने छूट गए. इसकी वजह ये थी कि दोनों युवक महिला को अपनी पत्नी बता रहे थे. वहीं, मामले का फैसला भी बड़ा दिलचस्प निकला.

पुलिस के पास पहुंचा एक महिला के दो पतियों का मामला (सांकेतिक तस्वीर) पुलिस के पास पहुंचा एक महिला के दो पतियों का मामला (सांकेतिक तस्वीर)
अमितेश त्रिपाठी
  • महराजगंज ,
  • 15 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST

महराजगंज जिले की सदर कोतवाली में पुलिस के सामने एक विचित्र मामला पहुंचा. एक महिला के साथ थाने पहुंचे दो युवक महिला को अपनी-अपनी पत्नी बताने लगे. रिश्तों के इस त्रिकोणीय संबंध में तीन महीने से विवाद बना हुआ था. कोतवाल ने तीनों पक्षों से अलग-अलग बात कर गलतफहमियों को दूर कराया.

पहला पति तलाक लेने को तैयार

पहला पति आपसी सुलझ-समझौता के आधार पर तलाक लेने को तैयार हो गया. इसके बाद महिला अपने दोनों बच्चो को छोड़कर दूसरे सरकारी नौकरी वाले पति के साथ रहने की बात पर अड़ गई. 

Advertisement

सरकारी विभाग में लिपिक है दूसरा पति

बता दें कि दर्शल घुघली क्षेत्र के एक युवक ने महिला से प्रेम विवाह किया था. दोनों के दो बच्चे भी हैं. इसी बीच दोनों की जिंदगी में एक युवक की एंट्री हो गई, जो कि सरकारी विभाग में लिपिक है, इसके बाद मामला तलाक की दहलीज तक जा पहुंचा. 

पति का महिला के दूसरे पति पर आरोप

पहला पति और पत्नी एक-दूसरे के खिलाफ विधिक कार्रवाई भी कर चुके हैं. इसके बाद महिला ने बच्चों को छोड़कर दूसरे युवक से शादी कर ली. पहले पति ने महिला के दूसरे पति पर शिकायती पत्र देकर इल्जाम लगाया कि उसने उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया है. इस प्रकरण में कार्रवाई चल रही है.

शनिवार को मामला कोतवाली पहुंचा

तीन माह से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी था. शनिवार को मामला कोतवाली पहुंचा. महिला और उसके दोनों पति साथ थाने पहुंचे. बातचीत का दौर शुरू होने के बाद पत्नी और पहला पति आपसी सहमति के आधार पर तलाक के लिए तैयार हो गए. 

Advertisement

जायदाद नहीं बस तलाक चाहिए

पहले पति को इस बात का शक था कि पत्नी संपत्ति में हिस्सा मांगेगी और बच्चों पर भी दावेदारी कर सकती है. लेकिन महिला ने कहा कि उसको पहले पति की जायदाद का कुछ भी हिस्सा नहीं चाहिए. बच्चों को भी वह अपने साथ नहीं रखेगी. उसे केवल तलाक चाहिए. 

आखिरकार निकला ये निर्णय

स्थिति स्पष्ट होने के बाद विवाद समाधान के करीब पहुंचा. इस दौरान तय हुआ कि सोमवार को तलाक के लिए पहला पति और पत्नी आपसी सहमति के आधार पर आवेदन देंगे. उसी दिन शाम को पुलिस को भी पूरी कार्रवाई की जानकारी देंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement