Advertisement

नकली नोट देकर दो ठगों ने सेना के अधिकारी को लगाया 50 हजार का चूना, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

दिल्ली में सेना के एक अधिकारी को नकली नोट देकर ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें से एक नाबालिग है. रिपोर्ट के मुताबिक मेट्रो स्टेशन पर 'गड्डी-बाज' गैंग के इन सदस्यों ने अधिकारी को नकली नोटों की गड्डी थमा दी थी और उनसे उनका एटीएम और पासवर्ड ले लिया था.

यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में सेना के अधिकारी से ठगी के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. ठगों ने उन्हें 50,000 रुपये का चूना लगाया था. पकड़े गए आरोपियों में से एक नाबालिग है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों ने सेना अधिकारी को नोटों की गड्डी के बदले कागज का बंडल थमा दिया था. इस तरह की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह को 'गड्डी-बाज' कहा जाता है. 

Advertisement

ठगों में नाबालिग भी शामिल

ठगों ने 1 अक्टूबर को दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन पर सेना के एक अधिकारी से ठगी की थी. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मोहम्मद खुर्शीद और एक नाबालिग शामिल हैं, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है.

इस ठगी को लेकर सेना में अधिकारी भीष्म तोमर की शिकायत पर इन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. अधिकारी के अनुसार, तोमर से आरोपियों ने डेबिट कार्ड के जरिए 50,000 रुपये की धोखाधड़ी की थी. तोमर ने कहा कि आरोपियों ने उन्हें 500 रुपये के नोटों से भरे बंडलों वाला बैग दिखाया और उन्हें लुभाने के लिए एक झूठी कहानी सुनाई.

आरोपी उनका डेबिट कार्ड और उसका पिन लेकर भाग गए और उन्हें नकली नोटों का बंडल पकड़ा दिया. तोमर की शिकायत के बाद पुलिस ने उन स्टेशनों पर गश्त बढ़ा दी हैं जहां इंटरचेंज की सुविधा होती है.

Advertisement

पकड़े गए दोनों ठग

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करते हुए दो संदिग्धों की पहचान की, जो घटना के वक्त पीडि़त के साथ देखे गए थे. इसके बाद पुलिस टीम ने बावना के जे.जे. कॉलोनी से आरोपियों की जानकारी जुटाई और उन्हें दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन पर पकड़ लिया गया. पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement