Advertisement

अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर कार और ट्रक की टक्कर, दो लोगों की मौत, 11 घायल

यूपी के अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर कार और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल हो गए. इस हादसे में कार सवार मैनपुरी निवासी मनोज और सुनीता की मौके पर ही मौत हो गई. जब यह हादसा हुआ उस समय ये लोग अयोध्या और प्रयागराज की यात्रा पर थे.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
aajtak.in
  • प्रतापगढ़,
  • 27 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर सोमवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल हो गए. यह हादसा धरोली मधुपुर के टोल प्लाजा के पास हुआ जो जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि प्रयागराज की ओर जा रही एक कार विपरीत दिशा से आ रहे श्रद्धालुओं से भरे मिनी ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार मैनपुरी निवासी मनोज (50) और सुनीता (50) की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

घटना में कार में सवार सात लोग और मिनी ट्रक में सवार छह श्रद्धालु घायल हो गए. सभी घायलों को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि तीन गंभीर रूप से घायलों को रायबरेली स्थित एम्स भेजा गया है.

श्रद्धालु संत कबीर नगर जिले के निवासी बताए जा रहे हैं. जब यह हादसा हुआ उस समय ये लोग अयोध्या और प्रयागराज की यात्रा पर थे. सर्किल ऑफिसर (सीओ) शिव नारायण वैष ने कहा कि घायलों का इलाज जारी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement