Advertisement

यूपी के भदोही में एसयूवी और कार के बीच भीषण भिड़ंत, दो लोगों की मौत, पांच घायल

यूपी के भदोही में एसयूवी और कार के बीच भीषण भिड़ंत हो गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. जिन दो लोगों की जान गई है वो अलग-अलग गाड़ियों की ड्राइविंग कर रहे थे. हादसा उस समय हुआ जब चंदौली जिले के मुगलसराय से वाराणसी की ओर जा रही एसयूवी नियंत्रण खो बैठी और विपरीत लेन में घुसकर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से वाराणसी जा रही कार से टकरा गई.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
aajtak.in
  • भदोही,
  • 27 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:59 PM IST

यूपी के भदोही-वाराणसी सीमा पर सोमवार को एनएच-19 पर एक एसयूवी और कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा उस समय हुआ जब चंदौली जिले के मुगलसराय से वाराणसी की ओर जा रही एसयूवी नियंत्रण खो बैठी और विपरीत लेन में घुसकर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से वाराणसी जा रही कार से टकरा गई.

Advertisement

औराई थाना प्रभारी अंजनी कुमार राय ने बताया कि कार चालक की उम्र लगभग 45 साल थी और उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, एसयूवी में सवार दीपक को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें अन्य घायलों अजय और शिवा के साथ अस्पताल ले जाया गया.

अस्पताल में उपचार के दौरान दीपक ने भी दम तोड़ दिया, जबकि अजय और शिवा की हालत नाजुक बनी हुई है. एसयूवी में सवार तीन अन्य यात्री अमित, वर्तिका और तमन्ना  घायल हुए, लेकिन उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. हादसे की वजह से हाइवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में बहाल कर दिया गया.

इस हादसे ने सड़क पर बढ़ती दुर्घटनाओं और यातायात नियमों के पालन की गंभीरता को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस ने लोगों से सावधानीपूर्वक वाहन चलाने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement