Advertisement

शाहजहांपुर में भीषण हादसा... दो ट्रकों के बीच दबे बाइक सवार, मौके पर दर्दनाक मौत

शाहजहांपुर में भीषण हादसा हुआ. यहां दिल्ली- लखनऊ नेश्नल हाइवे पर अगल- बगल चल रहे दो ट्रकों के बीच बाइक के फंस जाने और फिर दब जाने के चलते दो बाइक सवार युवकों  की मौत हो गई.

शाहजहांपुर में भीषण हादसा... दो ट्रकों के बीच दबे बाइक सवार, मौक पर दर्दनाक मौत (सांकेतिक तस्वीर) शाहजहांपुर में भीषण हादसा... दो ट्रकों के बीच दबे बाइक सवार, मौक पर दर्दनाक मौत (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • शाहजहांपुर,
  • 04 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि दिल्ली- लखनऊ नेश्नल हाइवे पर अगल- बगल चल रहे दो ट्रकों के बीच बाइक के फंस जाने और फिर दब जाने के चलते दोनों बाइक सवार युवकों  की मौत हो गई.

पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने बताया कि यह दुर्घटना बरेली मोड़ के पास हुई और दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उनकी पहचान के प्रयास जारी हैं. अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में शामिल ट्रकों को जब्त कर लिया गया है.

Advertisement

ऑटोमोबाइल सामान से भरा ट्रक पलटा

बता दें कि सप्ताहभर पहले राजस्थान के धौलपुर जिले में ऐसे ही ट्रक की चपेट में आने से दो बाइक सवारों की मौत हो गई थी. यहां बाड़ी रोड पर 220 केवी जीएसएस के सामने इतना भयंकर हादसा हुआ कि देखने वालों की रूह कांप गई. यहां ऑटोमोबाइल सामान से भरा ट्रक तेज रफ्तार में बेकाबू होकर पलट गया.

ट्रक के नीचे दबे दो युवक

इस दौरान बगल से गुजर रहे बाइक सवार दो युवक भी ट्रक के नीचे दब गए. इतने के बाद पल भर में ट्रक के सामान में आग लग गई.आग लगने से बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से झुलस भी गए. मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.पुलिस ने दोनों बाइक सवार युवकों को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया.यहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement