Advertisement

शादी की खुशियां मातम में बदली, दो बाइकों की सीधी भिड़ंत में 2 लोगों की मौत

यूपी के एटा में शादी की खुशियां मातम में बदल गई. एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें दो युवकों की जान चली गई जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा जिले के जलेसर-फिरोजाबाद रोड पर ब्रिजपुर बरेला गांव के पास तड़के करीब 3 बजे हुआ.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • एटा,
  • 28 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में शुक्रवार तड़के दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा जिले के जलेसर-फिरोजाबाद रोड पर ब्रिजपुर बरेला गांव के पास तड़के करीब 3 बजे हुआ.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि धर्मपुर गांव का रहने वाला 18 साल का शिवा अपने चचेरे भाई राहुल को लेने गया था. राहुल को शिवा की बहन की शादी में शामिल होना था, जो शनिवार को होने वाली थी. उसी समय, फिरोजाबाद जिले के मसरूलगंज निवासी 22 साल के अरबाज अली अपने दोस्त फैजान के साथ जलेसर में आयोजित उर्स मेले से घर लौट रहा था.

Advertisement

रास्ते में दोनों बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें शिवा और अरबाज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राहुल और फैजान गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. घायलों को एंबुलेंस की मदद से आगरा के आपातकालीन अस्पताल में भर्ती कराया गया.

शिवा के बड़े भाई शिवम ने बताया कि उनकी बहन की शादी शनिवार को थी, शिवा अपने चचेरे भाई राहुल को लेने के लिए निकला था, जो घर से महज एक किलोमीटर की दूरी पर था. उन्होंने आरोप लगाया कि एक बाइक गलत दिशा से आ रही थी, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ.

उन्होंने दुख जताते हुए कहा, 'कल हमें अपनी बहन की शादी की खुशियां मनानी थीं, लेकिन अब हमें अपने भाई की अंतिम यात्रा की तैयारी करनी पड़ रही है. परिवार के एक अन्य सदस्य ने बताया कि वे बारात के स्वागत की तैयारियों में व्यस्त थे, लेकिन अब परिवार मातम में डूब गया है. गांव में भी गमगीन माहौल है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement