Advertisement

यूपी: PM आवास योजना में घर दिलाने के नाम पर ठगी, दो शातिर बदमाश अरेस्ट

STF ने प्रधानमंत्री आवास योजना में घर दिलाने का लालच देकर सैकड़ों लोगों से ठगी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि प्रतिदिन ये शातिर बदमाश 4 से 6 लोगों को झांसा दे 50 से 60 हजार रुपये की ठगी करते थे. आरोपियों की पहचान सन्नी सिंह और प्रदीप सिंह के तौर हुई है.

एसआईटी ने दो ठगों को गिरफ्तार किया एसआईटी ने दो ठगों को गिरफ्तार किया
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ ,
  • 03 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:31 PM IST

लखनऊ पुलिस ने प्रधानमंत्री आवास योजना में घर दिलाने का लालच देकर सैकड़ों लोगों से ठगी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान सन्नी सिंह और प्रदीप सिंह के तौर हुई है. STF ने इन्हें कानपुर नगर से गिरफ्तार किया. ये बदमाश लखनऊ डूडा ऑफिस का अधिकारी बनकर लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगी करते थे और WhatsApp ऐप पर लोगों से डॉक्यूमेंट्स मंगवाते थे.

Advertisement

आरोपी प्लान के तहत महिलाओं के माध्यम से लोगों की आईडी पर नया बैंक खाता खुलवाते और एसएमएस एलर्ट मोबाइल नंबर के तौर पर अपना मोबाइल नंबर डलते थे. फिर उसी नंबर से एसएमएस एलर्ट नंबर से यूपीआई आईडी बना लेते थे. इसके बाद प्रधानमंत्री आवास दिलाने के लिए लोगों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर फाइल चार्ज के रूप में रुपये लेते. बैंक खाते में लो बैलेंस होने की बात कहकर मेंटेनेंस चार्ज के तौर पर लोगों से रुपये डलवाते थे. 

प्रधानमंत्री आवास योजना में घर दिलाने के नाम पर ठगी

इस तरह प्रतिदिन ये शातिर बदमाश 4 से 6 लोगों को झांसा दे 50 से 60 हजार रुपये की ठगी करते थे. इन्होंने 20 से ज्यादा बैंक खातों में मंगवाई ठगी की रकम को यूपीआई व एटीएम के माध्यम से निकालते थे. जब कोई अपना पैसा वापस मांगता तो उसे बोलते कि आपकी फाइल का जो खर्च आया है वह जमा कर दो तो आपका पैसा वापस कर दिया जाएगा. इस तरह के बहाने बाजी कर टालमटोल करते थे. गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना रेउना, कमिश्नरेट कानपुर नगर में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है.

Advertisement

पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया

पुलिस का कहना है कि इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है. इनके गैंग में शामिल अन्य ठगों का भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है. ये ठग अब तक काफी लोगों को चूना लगा चुका हैं. पिछले लंबे समय से इनकी शिकायत मिल रही थी. पुलिस ने जाल बिछाकर इन्हें गिरफ्तार किया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement