Advertisement

Meerut: टायर फैक्ट्री के ब्वायलर में धमाका, दो मजदूरों ने मौके पर दम तोड़ा

मेरठ में एक टायर फैक्ट्री के ब्वायलर में विस्फोट के कारण दो लोगों की मौत हो गई. विस्फोट के वक्त दोनों मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे. वहीं आसपास मौजूद तीन अन्य कर्मी बुरी तरह घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार फैक्ट्री के ब्वायलर में अत्यधिक दबाव को विस्फोट का कारण माना जा रहा है. घटना की शुरुआती जांच में इसी बात के प्रमाण मिले हैं.

टायर फैक्ट्री में धमाका टायर फैक्ट्री में धमाका
aajtak.in
  • मेरठ,
  • 27 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ में मंगलवार की सुबह एक टायर फैक्ट्री के ब्वायलर में विस्फोट (explosion in  Meerut) हो गया. धमाका इतना जोरदार था कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए. यह घटना मेरठ के इंचौली इलाके के एक गांव की है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना की जानकारी एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने दी. 

Advertisement

एसएसपी ने बताया कि टायर फैक्ट्री में हुए विस्फोट (explosion in tyre factory) में मारे गए लोगों की पहचान 30 वर्षीय शंकर और 22 वर्षीय प्रवीण कुमार के रूप में की गई है. वहीं इस विस्फोट में तीन कर्मी बुरी तरह से घायल हो गए थे. तीनों को अविलंब नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इस घटना में मारे गए दोनों लोग और घायल तीनों सभी पांचों व्यक्ति मेरठ के इंचौली क्षेत्र के किशोरपुर गांव के रहने वाले बताए जाते हैं. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है. विस्फोट के शुरुआती कारणों का पता चल गया है. 

ब्वायलर में अत्यधिक दबाव के कारण हुआ विस्फोट 
एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार इंचौली स्थित इस टॉयर फैक्ट्री में पुराने टायरों को गलाने का काम किया जाता था. टायरों को गलाकर उससे तेल और तार निकालने का काम होता था. इस हादसे की शुरुआती जांच में पता चला है कि फैक्ट्री में टायरों को गलाने के दौरान ब्वायलर में अत्यधिक दबाव के कारण विस्फोट हो गया. यह धमाका इतना तगड़ा था कि वहां काम कर रहे दो कर्मियों की विस्फोट की चपेट में आने से जान चली गई. वहीं तीन कर्मी बुरी तरह से झुलस कर घायल हो गए हैं. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement