Advertisement

UP: दो सगी बहनों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, जहर देने के शक में पिता और सौतेली मां गिरफ्तार

यूपी के बिजनौर में दो सगी नाबालिग बहनों की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने इस मामले में दोनों बहनों के पिता और सौतेली मां को शक के आधार पर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि माता पिता द्वारा बच्चों को जहर दिए जाने की आशंका है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • बिजनौर,
  • 15 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दो बहनों की एक साथ मौत होने के बाद इलाके में सनसनी मच गई. इस घटना को लेकर अधिकारियों ने कहा कि एक गांव में दो बहनों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई.

पुलिस ने दोनों बहनों की मौत के इस मामले में उसके पिता और सौतेली मां को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गिरफ्तार किए गए पिता और सौतेली मां पर लड़कियों को जहर देने का शक है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार ने कहा कि परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि नाबालिग लड़कियों को जहर दिया गया जिससे उनकी मौत हो गई.

उन्होंने कहा, 'हमने पिता फरमान और सौतेली मां नाजरीन को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.' पुलिस ने बताया कि आफिया प्रवीण (10) और हदिया प्रवीण (8) बुधवार शाम को अपने पिता के घर गए थे, जहां वे बीमार पड़ गए.

कुमार ने कहा कि उन्होंने पेट में दर्द की शिकायत की और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई. उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक, पिता ने दो साल पहले उनकी मां को तलाक दे दिया था और नाबालिग बहनें फिलहाल अपने दादा-दादी के साथ रहती थीं.

Advertisement

बता दें कि बिजनौर में ही 22 साल की युवती से गैंगरेप के एक अन्य मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए लोगों पर बलात्कार करने और उसका वीडियो बनाने का आरोप है. पुलिस ने बलात्कार पीड़िता की शिकायत के आधार पर कहा कि दरिंदगी की यह घटना 9 अगस्त की रात को हुई थी.

पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने आरोप लगाया कि पांचों आरोपी उसे जबरदस्ती उसके घर से एक सुनसान जगह पर ले गए जहां उन्होंने उसके साथ बलात्कार किया. उसने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने इस कृत्य का वीडियो बनाया और उसे जान से मारने की धमकी दी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement