Advertisement

एक ही घर में दो पत्नियों के बीच पति का बंटवारा, 3-3 दिन रहेगा साथ, एक दिन चलेगी उसकी मर्जी

मुरादाबाद में एक शख्स के बंटवारे की कहानी सामने आई है. ये बंटवारा उसकी दो बीवियों ने किया है. पहली पत्नी के होते हुए उसने दूसरी शादी कर ली थी. इस बारे में उसने दूसरी पत्नी को नहीं बताया. लेकिन एक दिन उसकी दूसरी पत्नी इस बारे में जान गई. इसके बाद वो हुआ, जिसकी उस शख्स ने कल्पना भी नहीं की थी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
जगत गौतम
  • मुरादाबाद ,
  • 22 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक पति के बंटवारे की हैरान कर देने वाली कहानी सामने आई है. यहां ठाकुरद्वारा के जेवर इलाके में एक शख्स ने चोरी-छिपे दो शादियां कर लीं. पोल खुलने पर समझौते के दौरान दोनों पत्नियों के बीच उसका हैरान कर देने वाला बंटवारा हुआ.

गौरतलब है कि एक महिला ने दो महीने पहले एसएसपी ऑफिस पहुंचकर पति के खिलाफ शिकायत दी थी. इसमें उनसे पति पर आरोप लगाया था कि निकाह करने के बाद पति उसे ससुराल ले जाने के बजाय किराए के घर में रखता है. इसी बीच उसे पता चला कि उसकी पहले से एक पत्नी और तीन बच्चे हैं. ये बातें कहते हुए महिला ने न्याय की गुहार लगाई.

Advertisement

दोनों पत्नियों को बुलाया और बातचीत की

महिला की शिकायत का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने दोनों पक्षों को काउंसलिंग के लिए नारी उत्थान केंद्र लिए भेजा. यहां काउंसलर एमपी सिंह ने पति और उसकी दोनों पत्नियों को बुलाया और उनसे बातचीत की. 

दूसरी पत्नी ने खोली पति की पोल

इस दौरान दूसरी पत्नी ने बताया, "साल 2017 में फोन कॉल पर बातचीत के दौरान दोनों में दोस्ती हो गई थी. इसके बाद दोनों ने निकाह कर लिया, लेकिन उसने ये नहीं बताया कि उसकी पहले ही शादी हो चुकी है. वो दोनों पत्नियों को साथ रखना चाहता है." 

पहले से शादीशुदा है और 3 बच्चे

इस मामले में काउंसलर एमपी सिंह ने बताया, "इस शख्स का पहला निकाह चार-पांच साल पहले हुआ था. इसको छिपाते हुए उसने शिकायत करने वाली महिला से लव मैरिज कर ली. उसको खर्चा भी देता रहा. लेकिन विवाद तब बढ़ा जब दूसरी पत्नी को पता चला कि वो पहले से शादीशुदा है और 3 बच्चे हैं."

Advertisement

बराबर खर्चा और बराबर समय देगा

एमपी सिंह ने बताया कि इसके बाद ये प्रकरण उनके पास आया. इस मामले में दूसरी पत्नी बहुत खफा थी. उसका कहना है कि उसके साथ धोखा हुआ है. तीनों से बात की गई. ये समझौता हुआ है कि दोनों पत्नियां ससुराल में ही अलग-अलग रहेंगी. दोनों को पति बराबर खर्चा और बराबर समय देगा. इस हिसाब से वो दोनों को तीन-तीन का समय देगा. एक दिन वो अपनी मर्जी से रहेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement