Advertisement

Ghaziabad: टेंट की दुकान में लगी भीषण आग से 2 महिलाओं की मौत, 5 ने छत से कूदकर बचाई जान

Ghaziabad News: लोनी इलाके की लाल बाग कॉलोनी में एक घर के नीचे बनी टेंट की दुकान में भीषण आग लग गई. हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू करने की कोशिश की. मकान की ऊपरी मंजिल आठ लोग फंसे थे. घर के पीछे की दीवार तोड़कर उन्हें रेस्क्यू किया गया.

गाजियाबाद के लोनी में टेंट की दुकान में लगी भीषण आग गाजियाबाद के लोनी में टेंट की दुकान में लगी भीषण आग
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद ,
  • 12 जून 2023,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर की लाल बाग कॉलोनी थाना क्षेत्र में दो मंजिला मकान के नीचे टेंट की दुकान में सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने दुकान के ऊपर बने मकान को कब्जे में ले लिया. हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई. मकान में मौजूद 5 लोगों ने छत से कूदकर जान बचाई.  

Advertisement

बताया जा रहा है कि लाल बाग कॉलोनी में टेंट कारोबारी सतीश के घर में सुबह साढ़े छह बजे आग लगी थी. घटना से पहले सतीश की पत्नी मंदिर गई थीं. सतीश अपनी मां और बहन के साथ पहली मंजिल पर सोए हुए थे.

मकान में धुआं फैलने के बाद वह नींद से जागे और शोर मचाते हुए घर की छत पर भगाे. वहां से वह पड़ोसी के मकान से उतरकर नीचे आ गए. इसके बाद पड़ोसियों के साथ मिलकर आग पर काबू करने का प्रयास करने लगे. स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. 

दीवार तोड़कर 8 लोगों को सीढ़ी से उतारा गया  

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू करने की कोशिश की. इस दौरान मकान की ऊपरी मंजिल पर आठ लोग फंसे हुए थे. घर के पीछे की दीवार तोड़ने के बाद सीढ़ी लगाकर उन्हें रेस्क्यू किया गया.

Advertisement

इस दौरान पहली और दूसरी मंजिल पर फंसी दो महिलाओं को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. मगर, दोनों की आग से झुलसने और धुएं से दम घुटने की वजह से मौत हो गई. महिलाओं की पहचान 32 साल की ममता और 64 साल की भरतो देवी के रूप में हुई है. 

दमकल की 8 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि आग लगने से दो महिलाएं झुलस गई. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शुरुआती जांच में दुकान में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.  

ट्रोनिका सिटी फायर स्टेशन दमकल की चार और साहिबाबाद फायर स्टेशन से 4 गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया था. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement