Advertisement

बहराइच में दर्दनाक हादसा... लोहे की सीढ़ी हाईटेंशन लाइन से टकराई, दो मजदूरों की मौके पर मौत

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले (Bahraich) में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां करंट लगने से दो मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा हर्चंदा गांव में उस समय हुआ, जब दोनों मजदूर एक घर में काम कर रहे थे और लोहे की सीढ़ी लेकर जा रहे थे. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

करंट लगने से दो मजदूरों की मौत. (Representational image) करंट लगने से दो मजदूरों की मौत. (Representational image)
aajtak.in
  • बहराइच,
  • 09 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच (Bahraich) में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां घर में काम कर रहे दो मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गई. दोनों मजदूर लोहे की सीढ़ी लेकर छत पर जा रहे थे, तभी वह हाई वोल्टेज बिजली के तार से टकरा गई, जिससे उन्हें जोरदार झटका लगा और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, गोंडा जिले के रहने वाले 35 वर्षीय मोहम्मद अहमद और 40 वर्षीय अफजल कई दिन से हर्चंदा गांव में सज्जन नाम के व्यक्ति के घर पर काम कर रहे थे. शनिवार दोपहर दोनों मजदूर घर की छत पर जाने के लिए लोहे की सीढ़ी लेकर जा रहे थे. दुर्भाग्यवश, सीढ़ी पास से गुजर रही हाई वोल्टेज बिजली के तार से छू गई. इससे दोनों को जोरदार करंट लगा और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें: ठाणे: रेलवे स्टेशन पर केबल इंस्टॉलेशन के दौरान करंट लगने से दो मजदूर झुलसे, लापरवाही का मामला दर्ज

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मजदूरों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. जारवाल रोड थाने के प्रभारी निरीक्षक (SHO) रमेश रावत ने बताया कि इस मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है. पुलिस हादसे की जांच कर रही है कि यह महज एक दुर्घटना थी या किसी तरह की लापरवाही का नतीजा.

Advertisement

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर बिजली विभाग ने सही तरीके से तारों का रखरखाव किया होता, तो यह दर्दनाक हादसा टाला जा सकता था. फिलहाल, इस घटना से मजदूरों के परिवारों में शोक की लहर है, और गांव में भी मातम का माहौल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement