
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया. आरोप है कि सोशल मीडिया पर दोस्ती कर दो लड़कों ने एक साल तक नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाए. लोकलाज की वजह से नाबालिग ने किसी को इस बारे में कुछ भी बताया. बात जब हद से ज्यादा बढ़ गई तो उसने परिजनों आपबीती बताई. फिर स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई.
नाबालिग के साथ तीन युवकों ने किया रेप
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया. पीड़िता की शिकायत के अनुसार पहले गौरव नाम के युवक ने उससे दोस्ती की और करीब 1 साल तक उसके साथ संबंध बनाए. फिर गौरव ने उसके संबंध तोड़ दिए. इसके बाद गौरव के दोस्त अक्षय ने उससे दोस्ती की और उसे बहला फुसलाकर मोदीनगर से दिल्ली के भजनपुरा इलाके में अपने दोस्त विपिन के घर ले गया. जहां विपिन ने उसके साथ रेप किया.
पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
इसके बाद आरोपियों ने नाबालिग को कैब में बैठकर उसे वापस उसके घर मोदीनगर भेज दिया. घर लौटकर उसने अपने परिजनों को रेप की जानकारी दी. जिसके बाद परिवार सकते में आ गया. तुरंत ही पीड़िता के पिता द्वारा स्थानीय थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि गौरव, अक्षय और विपिन को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.