Advertisement

UP: BJP नेता के भतीजे समेत दो युवकों की मौत, राप्ती नदी में गए थे नहाने

गोरखपुर में राप्ती नदी में नहाने गए तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक शख्स की पहचान उत्कर्ष सिंह के रूप में हुई है. वह सहजनवा के रहने वाले देवनारायण सिंह उर्फ जीएम सिंह का भतीजा है. जीएम सिंह पूर्व में दो बार विधायक रह चुके हैं और बसपा सरकार में मंत्री भी हुए हैं. जीएम सिंह इस वक्त बीजेपी में शामिल है और क्षेत्र के कद्दावर नेता माने जाते हैं.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
रवि गुप्ता
  • गोरखपुर,
  • 15 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में राप्ती नदी में नहाने गए तीन लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम ने तीनों युवकों की लाशों को बरामद कर लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. फिर शव को परिजनों को सौंप दिया. 

Advertisement

मामला चिलुआताल थाना क्षेत्र का है. दरअसल, चिलचिलाती धूप के कारण तीन शख्स राप्ती नदी में नहाने चले गए. इस दौरान वो नहाते-नहाते गहरे पानी में चले गए. इसके बाद वो डूब गए. इसके बाद वहां मौजूद कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने शोर मचाना शुरू किया. धीरे-धीरे गांव के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इसके बाद लोगों ने एसडीआरएफ, गोताखोरों और पुलिस को सूचना दी. 

ये भी पढ़ें- Odisha : नदी किनारे Birthday party मनाने गए थे चाचा-भतीजे, जश्न के दौरान तीनों डूबे

एक मृतक पूर्व मंत्री और विधायक का भतीजा

मृतकों में एक शख्स की पहचान उत्कर्ष सिंह के रूप में हुई है. वह सहजनवा के रहने वाले देवनारायण सिंह उर्फ जीएम सिंह का भतीजा है. जीएम सिंह पूर्व में दो बार विधायक रह चुके हैं और बसपा सरकार में मंत्री भी हुए हैं. जीएम सिंह इस वक्त बीजेपी में शामिल है और क्षेत्र के कद्दावर नेता माने जाते हैं. जीएम सिंह के ऊपर इस वक्त परेशानियों का दौर चल रहा है, क्योंकि कुछ दिनों पूर्व ही उनके बेटे विधायक का फर्जी पास लगाकर गाड़ी में घूम रहे थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था.

Advertisement

मामले में एसपी ने कही ये बात 

पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चिलुआताल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सूचना प्राप्त हुई कि राप्ती नदी में तीन किशोरों के डूबने से मौत हो गई है. तत्काल सूचना पर पुलिस पहुंची थी. स्थानीय लोगों की मदद से और गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश की गई. तीनों की डेड बॉडी मिल गई है. साथ ही तीनों के शव को उनके परिजनों को सौंप दी गई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement