Advertisement

UP शहरी निकाय चुनाव: दूसरे चरण में निर्विरोध चुने गए 77 उम्मीदवार

पहले चरण में 4 मई को 10 नगर निगमों सहित 37 जिलों में नगर परिषदों और नगर पंचायतों के विभिन्न पदों के लिए मतदान हुआ था. दोनों चरणों के वोटों की गिनती 13 मई को होगी. उत्तर प्रदेश में चल रहे शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में एक नगर पंचायत अध्यक्ष सहित कुल 77 पदों के लिए उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 07 मई 2023,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

उत्तर प्रदेश में चल रहे शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में एक नगर पंचायत अध्यक्ष सहित कुल 77 पदों के लिए उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं. राज्य चुनाव आयोग ने इसकी जानकारी दी है.

गौतम बुद्ध नगर जिले के रबूपुरा नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध हो गया है. इसके अलावा अलीगढ़ से पांच, मेरठ से तीन, गाजियाबाद से एक पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.

Advertisement

इसी तरह नगर पंचायतों में 36 निर्विरोध सदस्यों में से 16 गौतमबुद्ध नगर से, तीन एटा से, दो-दो आजमगढ़, बांदा, कासगंज, फर्रुखाबाद, अलीगढ़ और हाथरस से तथा बुलंदशहर, बाराबंकी, सिद्धार्थनगर, पीलीभीत और एक-एक सदस्य निर्वाचित हुए हैं.

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बयान में कहा कि विभिन्न जिलों में नगर परिषदों के 31 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने कहा कि एटा में सात, बदायूं में पांच, बुलंदशहर में चार, इटावा में तीन, कानपुर नगर, कासगंज, बागपत से दो-दो तथा कन्नौज, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, मिर्जापुर, सुल्तानपुर और हापुड़ से एक-एक नगर परिषद सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.

कुमार ने बताया कि दूसरे चरण का मतदान 11 मई को राज्य के 38 जिलों में सात नगर निगमों, 590 नगरपालिका वार्डों, 95 नगरपालिका परिषद अध्यक्षों और 2,551 पार्षदों और नगर पंचायत अध्यक्षों के 268 पदों और 3,495 सदस्यों के लिए होगा.

Advertisement

पहले चरण में 4 मई को 10 नगर निगमों सहित 37 जिलों में नगर परिषदों और नगर पंचायतों के विभिन्न पदों के लिए मतदान हुआ था. दोनों चरणों के वोटों की गिनती 13 मई को होगी.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement