Advertisement

'यही रास्ता सपा की बर्बादी का कारण बनेगा...', बोलीं पूर्व मुख्यमंत्री Uma Bharti

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) झांसी पहुंची. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा के लोग बहुजन समाज पार्टी (BSP) का रास्ता अपना रहे हैं. जिस प्रकार बहुजन समाज पार्टी खत्म हुई, ऐसे ही सपा भी खत्म हो जाएगी. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव, ममता बनर्जी तो मुस्लिम नहीं हैं, यही हिंदू खतरनाक हैं.

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती. (फाइल फोटो) मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती. (फाइल फोटो)
अमित श्रीवास्तव
  • झांसी ,
  • 09 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने झांसी में समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर आजतक से खास बातचीत में उन्होंने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान 'क्या राम निर्जीव हो गए थे, जो उनकी फिर से प्राण प्रतिष्ठा करनी पड़ रही थी' पर कुछ भी बोलने से इनकार किया. हालांकि, उन्होंने कहा कि सपा के लोग बहुजन समाज पार्टी का रास्ता अपना रहे हैं. यही सपा की बर्बादी का कारण बनेगा. जिस प्रकार बहुजन समाज पार्टी खत्म हुई, ऐसे ही सपा भी खत्म हो जाएगी.

Advertisement

उमा भारती ने कहा, सपा के लोगों ने जो कारसेवकों की हत्या कराई थी, उसकी क्षमा के लिए घुटनों के बल अयोध्या जाएं. इस दौरान उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी और मथुरा में भी मंदिर बनना चाहिए. ज्ञानवापी का मामला अभी कोर्ट में है लेकिन मेरी आस्था और विश्वास कोर्ट में नहीं है.

मंदिरों के दावे को लेकर उन्होंने मुस्लिम पक्ष से ज्यादा हिंदू पक्ष को खतरनाक बताया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव, ममता बनर्जी तो मुस्लिम नहीं हैं, यही हिंदू हैं, जो खतरनाक हैं. बीते दिनों मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन का प्रमुख चेहरा रहीं उमा भारती ने कहा था, 'शंकराचार्य का राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में न आना मेरे लिए दुखदाई है. पुरी के शंकरचार्य इस भूमि मंडल वांग्मय के सबसे बड़े ज्ञाता हैं'. 

'गोली टांग पर चलाई जाती है, सिर पर नहीं'

Advertisement

उन्होंने सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव के उस बयान की आलोचना की, जिसमें उन्होंने कहा था कि संविधान की रक्षा के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने कारसेवकों पर गोली चलाने का आदेश दिया था. उमा भारती ने कहा था, 'गोली टांग पर चलाई जाती है, सिर पर नहीं, समाजवादी पार्टी कारसेवकों की हत्यारी है. मैं शिवपाल यादव से कहूंगी कि वो प्रायश्चित करें और भगवान राम से माफी मांगे'. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement