Advertisement

'भगवान राम से माफी मांगकर प्रायश्चित करें सपा नेता', शिवपाल यादव के बयान पर उमा भारती का पलटवार

उमा भारती ने सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव के उस बयान की आलोचना की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि संविधान की रक्षा के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने कारसेवकों पर गोली चलाने का आदेश दिया था.

उमा भारती ने कहा कि सपा नेताओं को कारसेवकों पर गोली चलाने के लिए भगवान राम से माफी मांगकर प्रायश्चित करना चाहिए. (File Photo) उमा भारती ने कहा कि सपा नेताओं को कारसेवकों पर गोली चलाने के लिए भगवान राम से माफी मांगकर प्रायश्चित करना चाहिए. (File Photo)
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 19 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

सैकड़ों वर्षाें के संघर्ष के बाद राम भक्तों का सपना 22 जनवरी को पूरा होने जा रहा है. इसी दिन श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. भाजपा की वरिष्ठ नेत्री उमा भारती ने इसे लेकर आजतक से विशेष बातचीत में अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, इसे लेकर मुझे परम तृप्ति का अनुभव हो रहा है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मैं पुरी के शंकराचार्य निश्चलानंद महाराज से अनुरोध करूंगी कि वह अयोध्या आएं और हमें आशीर्वाद दें. उमा भारती ने कहा कि जो लोग शंकराचार्य का विरोध कर रहे हैं, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. शास्त्रार्थ हमारे लोकतंत्र, वैदिकतंत्र की परंपरा है. उनका अपमान करना, उनकी हंसी उड़ाना, उनको शास्त्रार्थ के लिए चुनौती देना, हमारे अहंकार का सूचक है. यह नहीं होना चाहिए.

गोली टांग पर चलाई जाती है, सिर पर नहीं: उमा भारती

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन का प्रमुख चेहरा रहीं उमा भारती ने कहा, 'शंकराचार्य का राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में ना आना मेरे लिए दुखदाई है. पुरी के शंकरचार्य इस भूमि मंडल वांग्मय के सबसे बड़े ज्ञाता हैं'. उन्होंने सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव के उस बयान की आलोचना की, जिसमें उन्होंने कहा था कि संविधान की रक्षा के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने कारसेवकों पर गोली चलाने का आदेश दिया था.

Advertisement

उमा भारती ने कहा, 'गोली टांग पर चलाई जाती है, सिर पर नहीं समाजवादी पार्टी कारसेवकों की हत्यारी है. मैं शिवपाल यादव से कहूंगी कि वह प्रायश्चित करें और भगवान राम से माफी मांगे'. विपक्षी दलों द्वारा 22 जनवरी के कार्यक्रम को भाजपा का इवेंट बताने पर उन्होंने कहा, 'अगर अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा बीजेपी का इवेंट है, तो उनको किसने रोका है. वे भी अयोध्या आएं, लेकिन आ ही नहीं रहे. 2024 के चुनाव में विपक्ष सबसे खराब स्थिति में होगी. इस बार उनकी सबसे कम सीटें आएंगी'.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement