Advertisement

उमेश पाल का गुनहगार असद अहमद मारा गया... केशव प्रसाद मौर्य बोले- यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश

Asad Ahmad Encounter: उमेश पाल हत्याकांड के एक आरोपी अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी एसटीएफ ने झांसी में मार गिराया. वहीं यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस एनकाउंटर पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि एडवोकेट उमेश पाल और पुलिस के जवानों के हत्यारों को यही हश्र होना था.

असद एनकाउंटर पर केशव प्रसाद मौर्य ने दी प्रतिक्रिया (फाइल फोटो) असद एनकाउंटर पर केशव प्रसाद मौर्य ने दी प्रतिक्रिया (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 13 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

Atiq Ahmad Son Encounter: उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक अहमद के छोटे बेटे असद और शूटर गुलाम को यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को एनकाउंटर में मार गिराया है. एनकाउंटर पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा-"एडवोकेट उमेश पाल और पुलिस के जवानों के हत्यारों को यही हश्र होना था. आज ये मिट्टी में मिल गए. ऐसे अपराधियों को कोई देखना नहीं चाहता है. उन्होंने कहा कि यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है. मैं पूरी टीम एसटीएफ को बधाई देता हूं. उनकी सफलता पर शुभकामनाएं देता हूं. जो इस प्रकार के अंदर अंजाम देने वाले हैं, उनको पाताल से भी ढूंढ निकालेंगे. उन्होंने कहा कि प्रयागराज के लिए जनता और यूपी के जनता के लिए सुकून का संदेश है.

Advertisement

झांसी के पारीछा डैम इलाके में एनकाउंटर

झांसी में यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल की अगुवाई में पांच-पांच लाख के इनामी असद और मोहम्मद गुलाम को ढेर कर दिया गया है. दोनों के पास से पुलिस को विदेशी हथियार मिला है. बताया जा रहा है कि असद और मोहम्मद गुलाम झांसी में बड़ा गांव और चिरगांव थाना क्षेत्र के बीच पारीछा डैम के इलाके में छिपे बैठे थे. 

दोनों को जिंदा पकड़ना चाहती थी पुलिस

यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने कहा कि असद और गुलाम को जिंदा पकड़ने की कोशिश की गई थी, लेकिन इन्होंने STF की टीम पर फायर किया, उसके बाद एनकाउंटर में मार गिराया गया. 12 पुलिसकर्मियों की टीम ने एनकाउंटर को अंजाम दिया.

अमिताभ यश ने बताया कि एसटीएफ की टीम पिछले डेढ़ महीने से असद अहमद और बाकी आरोपियों की को ट्रेस कर रही थी. एक बार तो गुड्डू मुस्लिम केवल पांच मिनट की देरी से मिस हो गया था लेकिन इस बार टीम को सफलता मिल गई. टीम ने असद और गुलाम को झांसी में लोकेट कर लिया. डिप्टी एसपी विमल और नवेंदु लीड इस पूरे ऑपरेशन को लीड कर रहे थे. पुलिस का एसओपी होता है कि अपराधियों को जिंदा पकड़ा जाए. एसटीएफ ने जब इन्हें चैलेंज किया तो इन्होंने फायरिंग कर दी. ये जवाबी कार्रवाई में मारे गए. टीम को उन के पास से फॉरेन मेड हथियार मिले हैं.

Advertisement

40 राउंड की फायरिंग के बाद दोनों ढेर

बताया जा रहा है कि असद और मोहम्मद गुलाम एक बाइक से जा रहे थे. तभी पुलिस और यूपी एसटीएप की टीम ने दोनों को रोकने की कोशिश की. इस दौरान असद और मोहम्मद गुलाम ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. दोनों ओर से करीब 40 राउंड फायरिंग हुई और दोनों शूटर असद व गुलाम को मार गिराया गया है. इनके पास से एक ब्रिटिश बुलडॉग रिवॉल्वर और वॉल्थर पिस्टल मिली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement