Advertisement

उमेश पाल हत्याकांड में क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, अतीक की पत्नी के 3 करीबियों को पकड़ा

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने अतीक की पत्नी शाइस्ता के तीन करीबियों को हिरासत में लिया है. ये कार्रवाई क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा की गई है. पता चला है कि पकड़े गए तीनों लोग हत्याकांड के बाद से शाइस्ता के संपर्क में थे. इनसे शाइस्ता परवीन की लोकेशन के बारे में पूछताछ की जा रही है. 

अतीक अहमद और उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन. (फाइल फोटो) अतीक अहमद और उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन. (फाइल फोटो)
संतोष शर्मा
  • प्रयागराज,
  • 17 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

यूपी के प्रयागराज में 24 फरवरी को हुई उमेश पाल की हत्या के मामले में पुलिस ने अतीक की पत्नी शाइस्ता के तीन करीबियों को हिरासत में लिया है. सूत्रों का कहना है कि प्रयागराज की क्राइम ब्रांच ने माफिया अतीक अहमद की पत्नी के तीन बेहद करीबियों को पूछताछ के लिए उठाया है.

पता चला है कि ये सभी उमेश पाल हत्याकांड के बाद से शाइस्ता के संपर्क में थे. पकड़े गए अतीक के करीबियों से शाइस्ता परवीन की लोकेशन के बारे में पूछताछ की जा रही है. आशंका है कि शाइस्ता परवीन प्रयागराज में ही छिपी हुई हैं. शाइस्ता उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी और 25 हजार रुपये की इनामी है.

Advertisement

चार बहन और दो भाई में सबसे बड़ी हैं शाइस्ता परवीन

शाइस्ता परवीन की शादी अतीक अहमद से 1996 के अगस्त महीने में हुई थी. शाइस्ता प्रयागराज के दामुपुर गांव की रहने वाली हैं. इनके पिता यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात थे. शाइस्ता परवीन के परिवार में चार बहन-दो भाई हैं और शाइस्ता अपने घर में सबसे बड़ी हैं. शाइस्ता परवीन के दो भाइयों में एक मदरसे में प्रिंसिपल हैं.

अतीक से ज्यादा पढ़ी-लिखी हैं शाइस्ता परवीन

माफिया डॉन अतीक अहमद ज्यादा पढ़े लिखे नही हैं लेकिन शाइस्ता परवीन ने किदवई गर्ल्स इंटर कॉलेज (हिम्मतगंज, प्रयागराज) से पढ़ाई की है. उसके बाद ग्रेजुएशन भी किया है. शाइस्ता परवीन ने यह कभी नहीं सोचा रहा होगा कि घरेलू कामकाज से निकलकर उनका भी नाम किसी क्राइम से भी जोड़ा जाएगा.

Advertisement

शूटर साबिर के साथ जाती नजर आईं शाइस्ता परवीन

इस मामले में ये बात भी सामने आई है कि हत्याकांड में शाइस्ता परवीन अपने बड़े बेटे असद और देवर अशरफ के बीच बातचीत की कड़ी थी. पुलिस का अंदाजा है कि शाइस्ता परवीन ही तमाम शूटरों तक साजिश को पहुंचाने वाली सूत्रधार थी. सीसीटीवी की फुटेज में वो अतीक के शूटर साबिर के साथ जाती हुई नजर आईं.

19 फरवरी को शूटर बल्ली के घर पहुंची थीं शाइस्ता

शाइस्ता परवीन 19 फरवरी को अतीक गैंग के शूटर बल्ली उर्फ सुधांशु के घर पहुंची थीं. हत्या से पहले शाइस्ता ने ही सभी शूटरों को एक-एक लाख रुपये की पेशगी दी थी. शूटआउट से पहले शाइस्ता ने असद के जरिए 16 मोबाइल और सिम खरीदवाए थे. पुलिस को शाइस्ता परवीन की तलाश है, जो पांच शूटर्स की तरह फरार है.

उधर, एनकाउंटर से डरा अतीक अहमद और साजिश में शामिल उसका भाई अशरफ अहमद दोनों का परिवार वर्चुअल पेशी की गुहार लगा रहा है. इस बीच अशरफ की पत्नी जैनफ फातिमा ने कहा था कि उसके पति को फंसाया जा रहा है. उसने कहा कि यूपी पुलिस किसी का भी नाम जोड़कर एनकाउंटर कर रही है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement