Advertisement

अतीक को उम्रकैद, अशरफ बरी... 35 दिन बाद भी नहीं पकड़े गए उमेश पाल के पांचों 'हत्यारे'

उमेश पाल के अपहरण केस में अतीक अहमद को सजा मिल गई, लेकिन अब बारी उमेश पाल के मर्डर केस की है. इस केस का भी आरोपी अतीक अहमद है, लेकिन पुलिस अभी इस हत्याकांड के शूटरों तक नहीं पहुंच पाई है. हत्याकांड के 35 दिन बाद भी उमेश के पांचों हत्यारे फरार हैं. इसके साथ ही अतीक की पत्नी शाइस्ता भी फरार है.

पांचों अभी भी फरार हैं पांचों अभी भी फरार हैं
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 29 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

उमेश पाल किडनैपिंग केस में माफिया अतीक अहमद को सजा हो गई है और उसका भाई अशरफ बरी हो चुका है, लेकिन अब सबकी नजर उमेश पाल मर्डर केस पर है. 35 दिन बीतने के बाद भी अभी तक पुलिस उमेश पाल के पांचों हत्यारे को पकड़ नहीं पाई है. इनाम की रकम बढ़ाई गई, लेकिन अभी तक शूटर नहीं मिले.

Advertisement

अतीक अहमद के तीसरे नंबर के बेटे असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर की तलाश तेज है. यूपी पुलिस की दो दर्जन टीमें महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, पंजाब और दिल्ली में शूटरों की तलाश में भटक रही है. पुलिस का कहना है कि ये लगातार लोकेशन बदल रहे हैं. बातचीत करने के लिए व्हाट्सएप कॉल का इस्तेमाल कर रहे हैं. 

इनाम की रकम बढ़ी लेकिन नहीं मिले शूटर

उमेश पाल की हत्या के मामले में यूपी पुलिस ने पांच आरोपियों (असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर) पर इनाम की रकम ढाई लाख रुपये से बढ़ा कर पांच लाख कर दी है. पुलिस और एसटीएफ दिन रात छापेमारी के बाद भी शूटरों तक नहीं पहुंच पा रही है. यूपी पुलिस अभी तक अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता को भी नहीं पकड़ पाई है.

Advertisement

अतीक की पत्नी शाइस्ता भी फरार

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, लेकिन उसके हाथ कामयाबी नहीं लगी है. उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता परवीन का अहम रोल था. गिरफ्तार किए गए कैश अहमद ने बताया था कि उमेश पाल हत्याकांड में शामिल सभी शूटर अतीक के साथ-साथ शाइस्ता के भी वफादार और भरोसेमंद थे. 

एक साथ फरार हुए थे असद और गुलाम

शूटर मोहम्मद गुलाम अतीक अहमद के जेल में बंद दोनों बेटों अली और उमर का भरोसेमंद था. अली और उमर के बाद असद से मोहम्मद गुलाम नजदीक हुआ था और शाइस्ता के सामने अली को छोटा भाई बताता था. अतीक की पत्नी शाइस्ता के कहने पर ही असद और गुलाम एक साथ वारदात के बाद फरार हुए हैं.

अजमेर में था गुलाम, पुलिस को मिली थी लोकेशन

खबर है कि उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी 5 लाख का इनामी शूटर मोहम्मद गुलाम शूटआउट के बाद अजमेर पहुंचा था. शूटआउट के बाद पुलिस को मोहम्मद गुलाम की लोकेशन अजमेर की दरगाह के आसपास मिली है. मारे गए शूटर विजय के फोन से पुलिस को अजमेर कनेक्शन मिला था. शूटआउट से पहले भी विजय और मोहम्मद गुलाम अजमेर साथ गए थे.

Advertisement

28 फरवरी के बाद नहीं मिली गुलाम की लोकेशन

अजमेर में मोहम्मद गुलाम के संपर्क वाले व्यक्ति का पाकिस्तान से कनेक्शन निकला है. पुलिस का कहना है कि रिश्तेदारी कनेक्शन भी हो सकता है. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद मोहम्मद गुलाम ने भागने के लिए अजमेर में पहले ही इंतजाम कर लिया था. 28 फरवरी को ही मोहम्मद गुलाम अजमेर पहुंच गया था. इसके बाद उसकी कोई लोकेशन नहीं मिली है. 

दिल्ली में मिली थी असद की लोकेशन, लेकिन...

वहीं अतीक अहमद के बेटे असद का लोकेशन दिल्ली में मिला था. पुलिस जब तक असद के ठिकाने तक पहुंचती, वह अंडरग्राउंड हो गया था. 35 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस और एसटीएफ के हाथ खाली हैं. यूपी पुलिस को उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों की परछाई तक नहीं मिल पा रही. अलबत्ता अब यूपी पुलिस ने सी एंड हिट ऑपरेशन लॉन्च किया है.

अब तक दो आरोपियों को ढेर कर चुकी है पुलिस

हालांकि पुलिस अभी तक दो आरोपियों को एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है. इसमें क्रेटा कार का ड्राइवर अरबाज और उमेश पाल पर पहली गोली चलाने वाला विजय उर्फ उस्मान चौधरी शामिल था. इसके अलावा पुलिस अब तक दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा अतीक के करीबियों की संपत्तियों पर बुलडोजर भी चल चुका है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement