Advertisement

उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल थे अतीक के नाबालिग बेटे, पुलिस की चार्जशीट में खुलासा

पुलिस की चार्जशीट में बताया गया है कि सदाकत के मुस्लिम हॉस्टल में 18 फरवरी को हुई बैठक में मोहम्मद गुलाम के साथ अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटे मीटिंग में शामिल थे. असद ने व्हाट्सएप कॉल पर साबरमती जेल में अतीक अहमद से बात कराई थी. 

उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल थे में अतीक अहमद के नाबालिग बेटे. उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल थे में अतीक अहमद के नाबालिग बेटे.
संतोष शर्मा
  • प्रयागराज,
  • 14 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

उमेशपाल हत्याकांड के मामले में पुलिस की तरफ से दाखिल की गई चार्जशीट से बड़ा खुलासा हुआ है. सामने आया है कि  उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में अतीक अहमद के बेटे असद, उमर, अली के साथ दोनों नाबालिक बेटे भी शामिल थे. अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ ने अपने आईफोन से उमेश पाल के साथ-साथ उसकी पत्नी जया पाल की तस्वीर भी असद को भेजी थी. यह भी पता चला है कि हत्या से तीन दिन पहले यानि 21 फरवरी को की गई उमेश पाल की रेकी में सदाकत के साथ असद के साथ नाबालिग बेटे अहजम और अबान भी शामिल थे.

Advertisement

पुलिस की चार्जशीट में बताया गया है कि सदाकत के मुस्लिम हॉस्टल में 18 फरवरी को हुई बैठक में मोहम्मद गुलाम के साथ अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटे मीटिंग में शामिल थे. असद ने व्हाट्सएप कॉल पर साबरमती जेल में अतीक अहमद से बात कराई थी. 11 फरवरी को बरेली जेल में अशरफ से मुलाकात के बाद नैनी जेल में बंद अली से मिलने के लिए सदाकत और मोहम्मद गुलाम 13 फरवरी और 15 फरवरी को नैनी जेल गए थे. 

हत्याकांड की हर मीटिंग और साजिश में शामिल सदाकत वारदात से दो दिन पहले यानी कि 22 फरवरी को प्रयागराज छोड़कर गांव भाग गया था. जिस पर नाराज होकर 23 फरवरी को गुड्डू मुस्लिम ने सदाकत को व्हाट्सएप कॉल कर कहा था कि मोहम्मद गुलाम से बात करो, कहां भाग गए.

मुलाकात का सीसीटीवी और 7 फोटो

Advertisement

पुलिस ने अपनी चार्जसीट में 11 फरवरी को बरेली जेल में अशरफ से मुलाकात का सीसीटीवी और 7 फोटो को भी पुलिस ने चार्जशीट में लगाया है. साथ ही 13 और 15 फरवरी को नैनी जेल में अली से हुई सदाकत, मोहम्मद गुलाम और गुड्डू मुस्लिम की मुलाकात की चार तस्वीरें भी चार्जशीट में बतौर सुबूत लगाई गई हैं. अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ को असद ने फेस टाइम पर बात करने के लिए आईफोन दिया था.  इसी आईफोन से खान सौलत हनीफ ने असद को उमेश पाल के साथ-साथ उसकी पत्नी जया पाल की तस्वीर भेजी थी.

क्रेटा कार में राइफल

शाइस्ता और असद ने ड्राइवर कैश अहमद, नौकर राकेश लाला, अरशद कटरा, नियाज अहमद, इकबाल अहमद उर्फ मोहम्मद सजर को 80-80 हजार रुपए दिए थे. शाहरुख उर्फ शमशेर ने 24 फरवरी को असद के कहने पर शाइस्ता परवीन के द्वारा दी गई राइफल शूटरों की क्रेटा कार में रखी थी. शाइस्ता परवीन ने शाहरुख को दिए 50 हजार रुपए दिए थे.

मोहम्मद गुलाम से 55 बार बातचीत

यूपी एसटीएफ वारदात के बाद 1 अप्रैल को प्रयागराज से शाहरुख उर्फ शमशेर को गिरफ्तार किया था. सदाकत ने उमेश पाल की हत्या की साजिश के दौरान मोहम्मद गुलाम से कि 55 बार बात की थी. सदाकत के फोन नंबर 83181-38400 से एनकाउंटर में मारे गए शूटर मोहम्मद गुलाम के मोबाइल नंबर 99568- 27999 पर 55 बार नॉर्मल कॉल की.  फरवरी महीने की 6 तारीख के बाद सदाकत मोहम्मद गुलाम से व्हाट्सएप कॉल पर बात करने लगा था.

Advertisement

15 अप्रैल को हुई थी अतीक और अशरफ की हत्या

अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल (शनिवार) की रात प्रयागराज में करीब साढ़े 10 बजे ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी गई थी. वारदात को उस दौरान अंजाम दिया गया, जब दोनों को प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल ले जाया गया था. वारदात के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत तीनों हमलावरों को पकड़ लिया था. अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के तीनों आरोपी प्रयागराज के बाहर के रहने वाले हैं. इस मामले में शूटर लवलेश, अरुण और मोहित उर्फ सनी पर आईपीसी की धारा 302 और 307 के तहत केस दर्ज किया गया था.

24 फरवरी 2023 को हुई थी उमेश पाल की हत्या

गौरतलब है कि बदमाशों ने बहुजन समाज पार्टी के विधायक रहे राजू पाल की हत्या के मामले में मुख्य गवाह उमेश पाल पर 24 फरवरी को गोलीबारी कर दी थी. उमेश पाल गाड़ी से निकलकर जब अपने घर की ओर भागे, तब बदमाशों ने उनको निशाना बनाकर बम भी फेंके थे. इस हमले में गंभीर रूप से घायल उमेश पाल और उनके दो गनर को आसपास के लोगों ने उपचार के लिए तत्काल स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई थी. उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद का नाम सामने आया था. अतीक अहमद और अशरफ अहमद पर उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा था.

Advertisement

मारे जा चुके कई आरोपी

उमेश पाल की हत्या के अगले उनकी पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद, अशरफ अहमद, शाइस्ता, असद के साथ ही शूटर अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर के खिलाफ केस दर्ज किया था. इनमें से अतीक और अशरफ समेत छह आरोपी मारे जा चुके हैं. शाइस्ता और गुड्डू मुस्लिम समेत तीन आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement