Advertisement

जैसा उमेश पाल के साथ हुआ, वैसा ही होगा... लखनऊ के बिल्डर को रंगदारी के लिए धमकाया

लखनऊ के बिल्डर नटवर गोयल से 60 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी न देने पर हत्या की धमकी मिलने के बाद सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. आरोप हैं कि चार मार्च को इम्तियाज नाम के एक शख्स ने बिल्डर गोयल को फोन किया और उसे धमकाते हुए 60 लाख रुपये की रंगदारी मांगी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 15 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

लखनऊ के बिल्डर नटवर गोयल से 60 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. आरोपी ने रंगदारी नहीं देने पर उमेश पाल हत्याकांड जैसा हाल करने की धमकी दी है. 

बिल्डर ने रंगदारी न देने पर हत्या की धमकी मिलने के बाद सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप हैं कि चार मार्च को इम्तियाज नाम के एक शख्स ने बिल्डर नटवर गोयल को फोन किया और उसे धमकाते हुए 60 लाख रुपये की रंगदारी मांगी.

Advertisement

पुलिस को दी गई तहरीर में बिल्डर गोयल ने बताया कि चार मार्च को जब मैं चौधरी चरण सिंह हवाईअड्डे की ओर जा रहा था तो दोपहर 2.16 मिनट पर मुझे एक नंबर से कॉल आया. फोन करने वाले शख्स ने अपना नाम इम्तियाज बताते हुए मुझसे गाली-गलौच की. आरोपी ने कहा कि अगर मैंने उसे 60 लाख रुपये नहीं दिए तो वह मेरी हत्या कर देगा. आरोपी ने बताया कि वह करैली इलाहाबाद का रहने वाला है और उसका संबंध अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी से है. उसने कहा कि वह मुझे भी उमेश पाल की तरह सरेआम ठिकाने लगा देगा. आरोपी ने कई बार मुझे उगाही के लिए फोन किया लेकिन मैंने उसकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया. लेकिन जब आरोपी ने उमेशपाल की घटना का हवाला देकर मुझे जाने से मारने की धमकी दी तो खतरे का आभास हुआ. इस मामले पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

क्या है उमेश पाल हत्याकांड?

24 मार्च को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उमेश पाल की बम और गोलियों से हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल जैसे ही घर लौट रहे थे, अतीक के शूटरों ने उन्हें घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी जान ले ली. इस शूटआउट में उमेश पाल के साथ-साथ उनकी सुरक्षा में तैनात दो सरकारी गनर संदीप निषाद और राघवेंद्र भी मारे गए.

पुलिस ने उमेश पाल की पत्नी जया पाल की शिकायत पर अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, उसकी पत्नी शाइस्ता, असद समेत दो बेटे और कई शूटरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement