Advertisement

उमेश पाल मर्डर का मुख्य किरदार सदाकत किसका? बीजेपी और सपा में छिड़ा 'पिक्चर वॉर'

उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता सदाकत खान की फोटो सामने आई है. बीजेपी का दावा है कि एलएलबी स्टूडेंट सदाकत समाजवादी पार्टी का करीबी है. वहीं सपा ने भी सदाकत की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह बीजेपी विधायक नीलम कावरिया के पति उमेश के साथ दिख रहा है. सदाकत की तस्वीर को लेकर सपा और बीजेपी में पिक्चर वॉर चल रहा है.

सदाकत की दो तस्वीर वायरल, एक तस्वीर में वह अखिलेश यादव के साथ है. दूसरी तस्वीर में बीजेपी विधायक के पति के साथ सदाकत की दो तस्वीर वायरल, एक तस्वीर में वह अखिलेश यादव के साथ है. दूसरी तस्वीर में बीजेपी विधायक के पति के साथ
संतोष शर्मा
  • प्रयागराज,
  • 28 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने शूटरों की गाड़ी चलाने वाले आरोपी ड्राइवर को कल मार गिराया. ये अतीक के बेटे का ड्राइवर बताया जा रहा है. पूरी साजिश का भी खुलासा हुआ है. साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद के इशारे पर उमेश पाल हत्याकांड की पूरी साजिश रची गई और शूटरों ने इसे अंजाम दिया.

जेल में मिलने पहुंचे शख्स से अतीक ने दो लोगों के डिटेल्स बताए थे और उन्हें इस साजिश में शामिल होने को कहा था. अतीक ने उस आरोपी को बरेली जेल में बंद अपने भाई अशरफ से भी मिलने को कहा था. अशरफ से मुलाकात के बाद ही शूटरों का नाम और पूरी साजिश तय हुई थी. ये पूरा खुलासा गिरफ्तार सदाकत से STF की पूछताछ में हुआ है.

Advertisement

अखिलेश के साथ सदाकत की तस्वीर

इस बीच उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता सदाकत खान की फोटो सामने आई है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए बीजेपी ने दावा किया कि एलएलबी स्टूडेंट सदाकत समाजवादी पार्टी का करीबी है. इसके साथ ही वह अतीक अहमद के परिवार का भी करीबी था. सोशल मीडिया पर सदाकत की तस्वीर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ सामने आई है.

अतीक अहमद के बेटे के साथ सदाकत

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ अतीक अहमद के बेटे अली अतीक अहमद के साथ भी सदाकत की फोटो सोशल मीडिया पर आई सामने. इस मामले में पुलिस ने 7 आऱोपियों पर इनाम घोषित कर दिया है. 

बीजेपी ने अखिलेश से मांगा जवाब

अखिलेश यादव के साथ सदाकत की तस्वीर सामने आने के बाद बीजेपी विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, जो बातें अखिलेश यादव सदन में कहते थे और जवाब दें, आप कहते हो कि संरक्षण नहीं दिया... यह खुलासे हो रहे हैं... यही आपकी तकलीफ है... जब सीएम ने कहा कि मिट्टी में मिला देंगे तो बड़ी तकलीफ हुई थी.'

Advertisement

पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, 'बीजेपी ने हमेशा यह बात कही है कि अपराधी और माफियाओं का साथ समाजवादी पार्टी देता है और अखिलेश यादव जी यह फोटो इस बात की गवाह है कि कौन माफियाओं को साथ देता है. सपा विषय को घुमाने का प्रयास ना करें, एक जगह और घिनौना अपराध हुआ उसमें उत्तर प्रदेश सरकार ने कार्रवाई की है.'

बीजेपी विधायक के पति के साथ सदाकत की तस्वीर

इस बीच सपा ने सदाकत की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह बीजेपी विधायक नीलम कावरिया के पति के साथ नजर आ रहा है. सपा ने लिखा, 'सदाकत वर्तमान में BJP का सदस्य था जिसकी फोटो सपा के साथ जोड़ी जा रही. BJP की पूर्व विधायिका नीलम करवरिया के घर पर नीलम के पति उदयभान करवरिया के साथ सदाकत की फोटो BJP के साथ इस घटनाक्रम का कनेक्शन बताती हैं. इससे पहले भी एक BJP नेता राहिल इस केस का मास्टरमाइंड पकड़ा जा चुका है.'

सपा का आरोप है कि ये हत्या भाजपा ने करवाई है, 2024 के चुनाव में प्रयागराज और आसपास के जिलों में सांप्रदायिक तनाव फैले और भाजपा इसका चुनावी लाभ ले इसीलिए इस घटना को भाजपा ने बकायदा सत्ता का उपयोग करके अंजाम दिलवाया है, भाजपा इस तरह की साजिशें चुनाव के पूर्व करती है जो कि बेहद शर्मनाक है.

Advertisement

मुस्लिम हॉस्टल से रची गई हत्या की साजिश

प्रयागराज पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने मंगलवार को एक सनसनीखेज खुलासा किया. उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड की साजिश मुस्लिम हॉस्टल के कमरे में रची गई थी. साथ ही ये भी बताया कि वारदात में शामिल एक साजिशकर्ता सदाकत खान पुत्र शस्मशाद खान को यूपी एसटीएफ ने अरेस्ट किया है. वो गाजीपुर का रहने वाला है.

सदाकत एलएलबी का छात्र बताया जा रहा है, जो कि मुस्लिम हॉस्टल में रह रहा था. सदाकत से पूछताछ की जा रही है. प्रयागराज पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया कि सोमवार को मुठभेड़ में मारा गया अरबाज पुत्र अफाक 50 हजार का इनामी था. इसका अपराधी इतिहास खंगाला जा रहा है. इस मुठभेड़ में एसएचओ को चोट आई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement