Advertisement

उमेश पाल हत्याकांड: बुलडोजर एक्शन को स्वामी प्रसाद मौर्य का सपोर्ट, कहा- हत्यारों के लिए हमदर्दी नहीं

अपने बयानों से सुर्खियों और विवादों में रहने वाले समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य रविवार को मऊ जिले पहुंचे. यहां उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों पर हो रही कार्रवाई पर प्रतिक्रिया दी. मौर्य ने हत्यारोपियों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई का स्वागत किया और कहा कि इस मामले में जिनका भी इंवॉल्वमेंट है, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. 

समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य. समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य.
दुर्गा किंकर सिंह
  • मऊ,
  • 12 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

राष्ट्रीय बहुजन समाजवादी मंच के बैनर तले हो रहे कार्यक्रम 'सामाजिक न्याय सम्मेलन' में शामिल होने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य यूपी के मऊ जिले पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हत्यारोपियों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई का स्वागत किया. कहा कि उमेश पाल की हत्या में जिसका भी इंवॉल्वमेंट है, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. हत्यारों के प्रति किसी की हमदर्दी नहीं है. 

Advertisement

अतीक अहमद के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कहा कि उमेश पाल की हत्या में जिनका भी इंवॉल्वमेंट है, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं बुलडोजर की कार्रवाई के सवाल स्वामी प्रसाद बोले कि इस बात को पुलिस स्पष्ट करेगी कि हत्यारे कौन हैं. हत्यारों के खिलाफ बुलडोजर चल रहा है तो हम उसका स्वागत करते हैं.

रामचरितमानस पर बयान देकर विवादों में घिरे थे स्वामी

गौरतलब है कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य रामचरितमानस को लेकर अपने बयान की वजह से विवादों में चल रहे हैं. उन्होंने कहा था कि कई करोड़ लोग रामचरित मानस को नहीं पढ़ते, सब बकवास है. यह तुलसीदास ने अपनी खुशी के लिए लिखा है.

स्वामी प्रसाद मौर्य यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि सरकार को इसका संज्ञान लेते हुए रामचरित मानस से जो आपत्तिजनक अंश है, उसे बाहर करना चाहिए या इस पूरी पुस्तक को ही बैन कर देना चाहिए. ये भी कहा कि ब्राह्मण भले ही लंपट, दुराचारी, अनपढ़ और गंवार हो, लेकिन वह ब्राह्मण है तो उसे पूजनीय बताया गया है, लेकिन शूद्र कितना भी ज्ञानी, विद्वान या फिर ज्ञाता हो, उसका सम्मान मत करिए. क्या यही धर्म है?

Advertisement

कई थानों में दर्ज हुई थी शिकायत

इस बयान की वजह से स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कई थानों में शिकायत भी दर्ज हुई थी. इतना ही नहीं एक टीवी कार्यक्रम में राजू दास परमहंस के साथ उनकी तीखी बहस हो गई थी. बहस की वजह से नौबत मारपीट तक आ गई थी.

डिबेट के दौरान राजू दास परमहंस इस बात पर भड़क गए कि स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा भगवान राम का अपमान किया गया. इसी वजह से डिबेट के दौरान दोनों तरफ से तीखी बहस शुरू हो गई. देखते ही देखते माहौल ज्यादा गर्म हो गया और मारपीट तक की नौबत आई.

राजू दास ने दावा किया था कि स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों ने उन्हें पीटा. इस वजह से वो मौर्य के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने जा रहे हैं. उधर, स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी पुलिस कमिश्नर को पत्र लिख दिया था. स्वामी प्रसाद ने पत्र में कहा था कि ताज होटल में आयोजित कार्यक्रम से निकलने के दौरान अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास और उनके समर्थकों के द्वारा तलवार और फरसा से हमले की कोशिश की गई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement