Advertisement

उमेश पाल मर्डर केस: गुर्गों को सता रहा है एनकाउंटर का डर, लल्ला ने बीच चौराहे पर किया सरेंडर

उमेश पाल मर्डर केस में माफिया डॉन अतीक अहमद के गुर्गों को एनकाउंटर का डर सता रहा है. यही वजह है कि वह सरेंडर करना चाह रहे हैं. बरेली में अतीक अहमद के भाई अशरफ के गुर्गे लल्ला गद्दी ने कोर्ट में सरेंडर अर्जी दी थी. इस पर 21 मार्च को अगली सुनवाई होनी है, लेकिन उससे पहले ही लल्ला गद्दी ने एसओजी बुलाकर चौराहे पर सरेंडर कर दिया.

लल्ला गद्दी ने किया सरेंडर लल्ला गद्दी ने किया सरेंडर
कृष्ण गोपाल राज
  • बरेली,
  • 21 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

उमेश पाल मर्डर केस के मुख्य साजिशकर्ताओं में शुमार माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के गुर्गे लल्ला गद्दी ने सोमवार को रात में बरेली के चौराहे पर सरेंडर कर दिया. उसने एसओजी तक सरेंडर की सूचना पहुंचाई. इसके बाद देर रात वह सैटेलाइट के पास पहुंचा और एसओजी के आते ही सरेंडर कर दिया. उसके सरेंडर का वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement

गौरतलब है कि पुराना शहर निवासी लल्ला गद्दी का नाम अतीक के भाई अशरफ के साले सद्दाम के साथ आया है. आरोप है कि सद्दाम के साथ मिलकर लल्ला, अशरफ को गैरकानूनी मदद करता था. इसी मामले में वह बिथरी चैनपुर व बारादरी थाने से वांछित था. एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही लल्ला गद्दी फरार था.

पुलिस से बचने के लिए उसने कोर्ट में सरेंडर अर्जी लगाई थी लेकिन बिथरी थाना पुलिस ने कोर्ट में रिपोर्ट नहीं भेजी, जिसके चलते उसकी अर्जी पर सुनवाई नहीं हो पाई थी. उसकी सरेंडर एप्लीकेशन पर अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने 21 मार्च की तारीख तय की थी. मंगलवार को सुनवाई होती कि इससे पहले ही उसने सोमवार रात को बीच चौराहे पर सरेंडर कर दिया.

चर्चा है कि लल्ला गद्दी को एनकाउंटर का डर सता रहा था. इसी के चलते बीच चौराहे पर उसने सरेंडर कर दिया और किसी ने उसका 5 सेकंड का सरेंडर का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया. फिलहाल पुलिस और अन्य एजेंसी उससे  पूछताछ में जुटी है. पुलिस को उम्मीद है की सद्दाम और अशरफ के बहुत से राज इससे खुलेंगे.

Advertisement

कौन है सद्दाम?

इस बीच बरेली जेल में बंद अशरफ के साले सद्दाम की तलाशी तेज हो गई है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सद्दाम की आखिरी लोकेशन हैदराबाद में मिली है. अशरफ का साला सद्दाम बरेली में नाम बदलकर फर्जी पता दिखाकर रह रहा था. सद्दाम ने बरेली में अपना नाम मुस्ताक बताकर फर्जी पता दिखाकर मकान किराये पर लिया था. 

सद्दाम ही बरेली जेल में अशरफ से लिये सभी ऐशो-आराम की चीजे मुहैया करता था. इसके लिये उसने बरेली के पॉश इलाके में किराये का मकान भी ले रखा थी. पुलिस सद्दाम की तलाश कर रही है. सद्दाम की तलाश के दौरान पुलिस और एसटीएफ को एक लड़की के बारे में पता चला, जिसे कोई उससे सद्दाम की पत्नी बता रहा तो कोई प्रेमिका.

सद्दाम से मिलने घर आती थी लड़की

चश्मदीदों ने बताया कि सद्दाम से मिलने अक्सर एक लड़की उसके घर आती थी और कई-कई घंटे रूकती थी. अब पुलिस उस लड़की तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. सूत्र बताते हैं कि सर्विलांस से कॉल रिकॉर्ड और एजेंसियों की पड़ताल में सद्दाम के करीबी छह लोगों का पता चला है. इनमें एक पूर्व मंत्री के परिवार की लड़की भी शामिल है. यही लड़की सद्दाम की प्रेमिका के रूप में चर्चित है. यह लड़की ही अक्सर सद्दाम के खुश्बू एनक्लेव वाले किराये के घर पर आती जाती थी.

Advertisement

24 फरवरी को प्रयागराज में हुई थी हत्या

प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल और उसके गनर्स की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वह राजू पाल हत्याकांड के मामले में गवाह थे. उमेश के गाड़ी से उतरते ही बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर हत्या कर दी थी. इस दौरान उमेश और उनके गनर की मौत हो गई थी. बदमाशों ने इस हत्याकांड को 44 सेकेंड में अंजाम दिया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement