Advertisement

उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर के भाई की मौत का सच आया सामने, पुलिस ने किया खुलासा

उमेश पाल हत्याकांड के ढाई लाख के इनामी शूटर साबिर के भाई जाकिर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. मौत की वजह सामने आने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है. पुलिस का कहना है कि जाकिर को हार्ट अटैक आया था. वो हृदय रोग से पीड़ित था. शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं. 

शूटर साबिर के भाई जाकिर की मौत का सच आया सामने शूटर साबिर के भाई जाकिर की मौत का सच आया सामने
अखिलेश कुमार
  • कौशांबी ,
  • 10 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

यूपी के कौशांबी जिले में कोखराज थाना इलाके में मिले प्रयागराज के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड के ढाई लाख के इनामी शूटर साबिर के भाई जाकिर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट में मौत की वजह Acute Myocardial Infarction आई है. मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं. डेडबॉडी आठ से दस दिन पुरानी बताई गई है. मौत की वजह सामने आने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली.

Advertisement

खेत में मिली थी जाकिर की लाश

गौरतलब है कि जाकिर अपने बहन के घर आया हुआ था और 27 फरवरी से लापता था. वो अपने घर प्रयागराज के मरियाडीह गांव जा रहा था लेकिन घर नहीं पहुंच सका था. खेत में उसकी लाश मिली थी. जाकिर की बहन ने शव की शिनाख्त की थी. वो साल 2014 में अपनी पत्नी की हत्या के मामले में जेल गया था और करीब 5 महीने पहले ही जेल से बाहर आया था. 

बता दें कि प्रयागराज जनपद के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मरियाडीह गांव निवासी साबिर माफिया अतीक अहमद का शूटर है. हाल ही में उमेश पाल हत्याकांड में नाम आने पर वो सुर्खियों में आया. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद वह साथियों के साथ फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने उस पर ढाई लाख का इनाम घोषित कर दिया. 

Advertisement

27 फरवरी को बहन के घर से निकला था

घर में उसका बड़ा भाई जाकिर 50 साल का था. 21 फरवरी को वो अपनी बहन गुड़िया के घर कोखराज थाना क्षेत्र के बरीपुर गांव आया था. 27 फरवरी को वो बहन से घर जाने के लिए कहकर निकला था लेकिन घर नहीं पहुंचा था. गुरुवार को कोखराज थाना क्षेत्र महमदपुर गांव के गंगा कछार इलाके में जाकिर की डेडबॉडी खेत में पड़ी मिली थी.

शव को जंगली जानवर नोचकर खा रहे थे

बहन गुड़िया के अनुसार, जेल से छूटने के बाद जाकिर मानसिक परेशान था. इसके अलावा उसे ब्लड प्रेशर और शुगर की बीमारी भी थी. उसका शव मिला तो हड़कंप मच गया. शव सड़ चुका था और उसको जंगली जानवर नोचकर खा रहे थे.

हृदय रोग से पीड़ित था जाकिर

इस मामले में एएसपी समर बहादुर ने बताया कि कोखराज थाना क्षेत्र में डेडबॉडी मिली थी. आज उसका पोस्टमार्टम हुआ. रिपोर्ट में पता चला है कि जाकिर को हार्ट अटैक आया था. वो हृदय रोग से पीड़ित था. शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं. 

24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल और उनके 2 गनर की हत्या

उमेश पाल और उनके 2 सुरक्षाकर्मियों संदीप निषाद और राघवेंद्र की 24 फरवरी को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, 2 बेटों, अतीक के साथी गुड्डू मुस्लिम, गुलाम मोहम्मद और 9 अन्य साथियों पर केस दर्ज कराया था. मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement