Advertisement

उमेश पाल के मर्डर के बाद MLA पूजा पाल ने Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मांगी, कहा- अब मुझे भी डर

प्रयागराज में उमेशपाल की हत्या के बाद विधायक पूजा पाल ने Y+ कैटेगरी की सिक्योरिटी की मांग की है. इसके लिए उन्होंने सीएम योगी से मुलाकात की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे और मेरे गवाहों को सुरक्षा की जरूरत है. मुझे भी डर है.

उमेश की हत्या के बाद पूजा पाल ने Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मांगी है उमेश की हत्या के बाद पूजा पाल ने Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मांगी है
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 27 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

प्रयागराज में बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और सिपाही संदीप की हत्या के बाद MLA पूजा पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की मांग की है. राजू पाल की विधायक पत्नी पूजा पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अपने लिए Y+ कैटेगरी की सिक्योरिटी की मांग की है. इसके साथ ही पूजा पाल ने राजू पाल की हत्या के मामले में चल रही CBI जांच के गवाहों को भी सुरक्षा देने की मांग की है. 

Advertisement

सुरक्षा मुहैया कराए जाने के मामले में सीएम से मुलाकात करने से पहले पूजा पाल ने कहा कि अगर मेरी हत्या होती है तो राजू पाल मर्डर केस का मुकदमा बंद हो जाएगा.  मुझे और मेरे गवाहों को सुरक्षा की जरूरत है. मुझे भी डर है. मैं मांग करती हूं कि जिस तरह से अतीक अहमद से मैं लड़ी हूं, अब मुझे भी सुरक्षा दी जाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह को यही नहीं मालूम है कि राजू पाल हत्याकांड में मैं वादी थी. सिद्धार्थ जी को हत्याकांड की याचिका पढ़नी चाहिए. 

पूजा पाल ने कहा था कि जब 2016 में मैंने राजू पाल हत्याकांड की सीबीआई जांच करवाई तो उमेश समाज के कई नेताओं को लेकर आए और हाथ जोड़कर कहा कि अब सहयोग कीजिए और हम लोग गवाही देंगे. तब मैंने कहा था कि आए हो तो निराश नहीं करेंगे. 

Advertisement

पूजा पाल ने कहा कि ईमानदारी से लड़ना चाहते हो तो साथ देंगे. मैं उमेश को कोर्ट लेकर जाती थी. उसी दौरान उन्होंने माफियाओं की एक लिस्ट बनाई. उसमें मैंने सहयोग किया. मैं विधायक नहीं थी इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जनता दरबार में मिली और कार्रवाई की मांग की."
    
ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement