Advertisement

मोमोज को लेकर मर्डर! दबंगों ने मामा-भांजे को पीटा, एक की मौत

कानपुर में एक शख्स अपने मामा के साथ मोमोज खाने गया था. इसी दौरान वहां पहले से खड़े क्षेत्र के दबंगों से किसी बात पर उनकी बहस हो गई. इस पर उन्होंने अपने दो-तीन साथी और बुला लिए और दोनों को पीटने लगे. इस पिटाई में युवक के मामा की मौत हो गई.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 27 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

यूपी के कानपुर से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने हुई है. ठेले (स्टॉल) पर मोमोज खाने पहुंचे मामा-भांजे की वहां खड़े दबंगों से बहस हो गई. इसके बाद दबंगों ने दोनों की जमकर पिटाई की. इसमें एक की मौत हो गई. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

कानपुर के हनुमान बिहार निवासी रामू नाम का एक शख्स अपने मामा के साथ मोमोज खाने गया था. इस दौरान वहां पहले से खड़े क्षेत्र के दबंग भूंजा और चावले से किसी बात पर उसकी बहस हो गई. इस पर भूंजा ने अपने दो-तीन साथी और बुला लिए. इसके बाद उसको पीटने लगा. बचाने आए उसके मामा को भी जमकर पीटा.

Advertisement

परिजनों ने डेडबॉडी रोड पर रखकर हंगामा किया

सूचना पर पहुंची पुलिस ने रामू को अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि उसके मामा की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने पवन की डेडबॉडी रोड पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया.

मोमोज खाने को लेकर विवाद हुआ- डीसीपी

पुलिस ने काफी समझा-बुझाकर सभी को शांत कराया. इसके बाद परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. इस मामले में डीसीपी वेस्ट रवींद्र कुमार का कहना है कि मोमोज खाने को लेकर विवाद हुआ था. इसमें हत्या की ये वारदात हुई है. जिसके आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement