Advertisement

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के किसान चौक पर बनेगा अंडरपास, 800 पेड़ों को किया जाएगा शिफ्ट, इतने करोड़ आएगी लागत

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के किसान चौक पर बनने वाला अंडरपास 760 मीटर लंबा और 30 मीटर चौड़ा होगा. इसका निर्माण कार्य 18 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. अंडरपास के निर्माण के दौरान यातायात को व्यवस्थित करने के लिए अस्थायी सड़कें बनाई जाएंगी. ताकि यातायात को इन सड़कों पर डायवर्ट किया जा सके.

किसान चौक. किसान चौक.
अरुण त्यागी
  • ग्रेटर नोएडा वेस्ट,
  • 22 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए चार मूर्ति (किसान चौक) पर अंडरपास का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा. इसको लेकर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. अंडरपास के निर्माण में 800 पेड़ भी शिफ्ट किए जाएंगे. इसके लिए वन विभाग से अनुमति मिल गई है. इस अंडरपास के निर्माण से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगने वाले भीषण ट्रैफिक जाम से लोगों को राहत मिलेगी.

Advertisement

दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चार मूर्ति पर अंडरपास बनाया जा रहा है. इसके लिए वहां से 800 पेड़ों को शिफ्ट किया जाना है. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने इन पेड़ों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन पेड़ों को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-2 और सेक्टर-3 के पार्कों में शिफ्ट किया जाएगा. शिफ्ट किए जाने वाले इन 800 पेड़ों में चंपा, फाइकस, पीपल, पिलखन और पाम जैसे बड़े पेड़ भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- बालकनी में रखे दीये से फ्लैट में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के महागुन मंत्रा सोसाइटी में हुआ हादसा

18 महीने में पूरा करने का रखा गया है लक्ष्य

वहीं, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के किसान चौक पर बनने वाला अंडरपास 760 मीटर लंबा और 30 मीटर चौड़ा होगा. इसके निर्माण पर अनुमानित 82 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसका निर्माण कार्य 18 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. अंडरपास के निर्माण के दौरान यातायात को व्यवस्थित करने के लिए अस्थायी सड़कें बनाई जाएंगी. ताकि यातायात को इन सड़कों पर डायवर्ट किया जा सके और अंडरपास का काम बिना किसी रुकावट के हो सके.

Advertisement

बिजली के खंभे और गैस की लाइनें भी की जाएंगी शिफ्ट

 ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के हॉर्टिकल्चर के ओएसडी अभिषेक पाठक ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के किसान चौक पर भयंकर जाम लगता है. इससे लाखों लोगों को परेशानी होती है. जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की ओर से वहां अंडरपास बनाया जा रहा है. इस अंडरपास को बनाने के लिए आसपास लगे 800 पेड़ों को शिफ्ट किया जाएगा. इन पेड़ों को पास के पार्क में शिफ्ट किया जाएगा, जिससे बढ़ते प्रदूषण पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. इसके साथ ही बिजली के खंभे और गैस की लाइनें भी शिफ्ट की जाएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement