Advertisement

UP: 3 फीट की दुल्हन और 3.4 फीट का दूल्हा, अलीगढ़ में हुई अनोखी शादी

अलीगढ़ में 3 फीट 4 इंच के इमरान की शादी 3 फीट की खुशबू से हुई है. इमरान की उम्र 26 साल है और खुशबू 22 साल की है. दोनों परिवारों ने बड़ी ही धूमधाम से इमरान और खुशबू की शादी की है. वहीं, इस शादी में शामिल होने वाले लोगों को भी बहुत खुशी है.

खुशबू और इमरान. खुशबू और इमरान.
अकरम खान
  • अलीगढ़,
  • 15 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:21 AM IST

कहा जाता है कि जोड़ियां ऊपर से बनकर आती हैं. ऐसी ही दूल्हा और दुल्हन की जोड़ी इन दिनों अलीगढ़ में चर्चा में है. 3 फीट 4 इंच के इमरान की शादी 3 फीट की खुशबू से हुई है. दूल्हे इमरान की उम्र 26 साल है और दुल्हन खुशबू 22 साल की है.

इस शादी के बाद से दोनों परिवार बहुत खुश हैं. उनका कहना है कि उन लोगों की बहुत बड़ी चिंता अब खत्म हो गए हैं. इमरान और खुशबू हमेशा खुश रहें. दरअसल, अलीगढ़ के जीवनगढ़ की गली नंबर 8 में इमरान अपनी मां बिरजिस के साथ रहते हैं.

Advertisement

कम हाइट के कारण इमरान की नहीं हो रही थी शादी

इमरान के भाई-बहनों की शादी हो चुकी है. मगर, कम हाइट होने के कारण इमरान की हाइट की दुल्हन नहीं मिल रही थी. दोधपुर में एक होटल में काम करने वाले इमरान की मां को मां को पटवारी नगला भगवान गड़ी में रहने वाली खुशबू के बारे में जानकारी हुई. पता चला कि उसकी हाइट भी तीन फीट की है. 

बात चली, तो रिश्ता तय हो गया और फिर हो गई शादी

इसके बाद इमरान की मां ने खुशबू के परिवार से संपर्क किया और अपने मन की बात बताई. 22 साल की हो चुकी खुशबू के परिवार ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया. इसके बाद दोनों की परिवार ने इमरान और खुशबू का निकाह रविवार को बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न कराई.

Advertisement

पड़ोसी बोले- ऊपर वाला जोड़ियां बना कर भेजता है

शादी करने के बाद दूल्हा-दुल्हन के परिवार के लोग बहुत खुश हैं. इमरान के बड़े भाई शाहनवाज खान ने बताया कि इस शादी से हमारे घर में खुशियां आ गई हैं. वहीं, इमरान के पड़ोसी आमिर रशीद का कहना है कि ऊपरवाला जोड़ियां बना कर भेजता है, जिसका उदाहरण इमरान और खुशबू की शादी है. 

मां का रखते हैं ख्याल, परिवार के लोगों की करते हैं मदद 

होटल में काम करने वाले इमरान अपनी मां का पूरा ख्याल रखते हैं. परिवार के लोगों ने बताया कि बीते दिनों ही इमरान ने मां बिलकिस की आंखों का ऑपरेशन कराया है. साथ ही इमरान परिवार के अन्य सदस्यों की हमेशा मदद करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement