Advertisement

ट्रक में एंबुलेंस और उसमें मरीज की जगह 200 KG गांजा... हैरान कर देगा आरोपी का कुबूलनामा

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में नशा तस्करी का हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है. यहां एक ट्रक के अंदर खड़ी एंबुलेंस से पुलिस ने 200 किलो गांजा बरामद किया है. इस मामले में आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वो एंबुलेंस से गांजा ले जा रहा था. मगर, रास्ते में वो खराब हो गई तो किराए पर ट्रक लिया था.

आगरा में पुलिस ने पकड़ा 200 किलो गांजा. आगरा में पुलिस ने पकड़ा 200 किलो गांजा.
अरविंद शर्मा
  • आगरा,
  • 01 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. हैरानी वाली बात ये है कि तस्कर गांजे को एंबुलेंस में रखकर ट्रक से ले जा रहा था. उसके पास से छह फर्जी नंबर प्लेट भी मिली हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

दरअसल, आगरा के एक ढाबे में दो युवक खाना खा रहे थे. वो ट्रक से आए थे. इस दौरान उनकी गतिविधि संदिग्ध लगने पर पुलिस ने पकड़ लिया और ट्रक की तलाशी ली. पुलिस ने देखा कि ट्रक के अंदर एक एंबुलेंस थी. जब उसको खोलकर देखा तो पुलिस हैरान रह गई. उसमें 200 किलो गांजा रखा हुआ था. इसके बाद दोनों से पूछताछ की गई.

Advertisement

'गांजा दिल्ली लेकर जा रहा था'

आरोपी चंद्रवीर ने बताया कि वो यूपी के गोंडा जिले का रहने वाला है. गांजे की खेप लेकर उड़ीसा से दिल्ली जा रहा था. मगर, रास्ते में एंबुलेंस खराब हो गई. इस वजह से ट्रक किराए पर लिया था. रास्ते में भूख लगी तो वो खाना खाने के लिए ढाबे पर रुका था.

'गांजे की कीमत 20 लाख रुपये'

इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त सूरज राय ने बताया कि तस्कर के कब्जे से बरामद किए गए गांजे की कीमत करीब 20 लाख रुपये है. आरोपी के कब्जे से छह फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद हुई हैं. आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पूछताछ की जा रही है. उसके गिरोह में और कौन लोग शामिल हैं, इसका भी पता लगाया जा रहा है.

गाजीपुर में पकड़ा गया था 50 KG गांजा

Advertisement

इससे पहले जनवरी में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस ने दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया था. इनके पास से 50 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ था. दरअसल, पुलिस को लगातार गांजा तस्करी की शिकायत मिल रही थी. इसके बाद पुलिस ने तस्कर गिरोह को पकड़ने के लिए नेटवर्क को अलर्ट किया.

इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक लग्जरी गाड़ी से तस्कर वाराणसी जाने वाले हैं. फिर पुलिस ने वाहन चेकिंग करने के लिए खानपुर थाना क्षेत्र के गोमती नदी पुलिया के पास बैरेकेटिंग लगा दी. इस दौरान पुलिस को काले रंग की एक गाड़ी दिखाई दी. उस पर पुलिस लिखा हुआ था. शक के आधार पर उसको रोका गया और तलाशी ली गई तो 50 किलोग्राम गांजा मिला.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement