Advertisement

उन्नाव: रेलवे प्लेटफॉर्म के पास दो दीवारों के बीच में फंसा सांड, कई घंटे की मशक्कत के बाद ऐसे निकला बाहर

उन्नाव में रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर दो दीवारों के बीच एक सांड फंस गया. कई घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसे बाहर निकाला जा सका. इसके लिए दीवार को गिराना पड़ा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

उन्नाव में दीवार के बीच फंसा सांड उन्नाव में दीवार के बीच फंसा सांड
सूरज सिंह
  • उन्नाव ,
  • 06 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST

उत्तर प्रदेश के उन्नाव रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर दो दीवारों के बीच एक सांड फंस गया. कई घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसे बाहर निकाला जा सका. इसके लिए दीवार को गिराना पड़ा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसको लेकर समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. 

दरअसल, सुबह से सांड रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म पर बनी दो दीवारों की बीच में फंसा तड़प रहा था. कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद पुलिस-प्रशासन ने इसका संज्ञान लिया और स्थानीय लोगों व यात्रियों की मदद से सांड का रेस्क्यू किया.

Advertisement

इस वीडियो को शेयर करते हुए सपा मीडिया सेल ने लिखा- उन्नाव के रेलवे स्टेशन में दो दीवारों के बीच में फंसा सांड. सौजन्य से यूपी की योगी/बीजेपी सरकार. 

आपको बता दें कि उन्नाव रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर किनारे साइड बनी दो दीवारों के बीच कल सुबह करीब 9 बजे एक सांड फंस गया था. बाहर ना निकल पाने की दशा में आवाज कर रहा था. ऐसे में स्थानीय लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो पता चला कि आवाज दीवारों के बीच से आ रही थी और उसमें सफेद रंग का सांड फंसा हुआ था. 

कई घंटे स्थानीय लोग उसे बाहर निकालने की कोशिश करते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली. बाद में RPF, पुलिस ने संज्ञान लिया और मौके पर पहुंची. करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद सांड को दीवार तोड़कर बाहर निकला गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement